
Realme 5 की बिक्री आज सुबह 12 बजे की गई थी. ये इस स्मार्टफोन की दूसरी सेल थी. अब पहली सेल की ही तरह इस स्मार्टफोन को आज दोबारा रात 8 बजे होगी. सितंबर के मिड में इस स्मार्टफोन को ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि ग्राहक खरीदने से पहले स्मार्टफोन्स को देख सकें.
Realme 5 की शुरुआती कीमत भारत में 9,999 रुपये रखी गई है. ये कीमत इसके 3GB + 32GB वेरिएंट की है. वहीं इसके 4GB + 64GB मॉडल की कीमत 10,999 रुपये और 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है. फोन की सेल 8pm IST से शुरू होगी और ग्राहक इसे क्रिस्टल ब्लू और क्रिस्टल पर्पल कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.
लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन के साथ 99 रुपये में कम्पलीट मोबाइल प्रोटेक्शन दिया जा रहा है. इसके अलावा फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट दोनों ही जगहों पर जियो द्वारा 7,000 रुपये के एक्सक्लूसिव बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. दूसरे ऑफर्स की बात करें तो Paytm UPI के जरिए 2,000 रुपये का कैशबैक, 750 रुपये का फ्री पेटीएम फर्स्ट मेंबरशिप और MobiKwik के जरिए 10 प्रतिशत सुपरकैश दिया जा रहा है.
Realme 5 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यहां गोरिल्ला ग्लास 3+ प्रोटेक्शन के साथ 6.5-इंच HD+ (720x1600 पिक्सल) डिस्प्ले, नया क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड Colour OS 6.0, फोटोग्राफी के लिए रियर में क्वॉड रियर कैमरा (12MP + 8MP + 2MP मैक्रो लेंस + 2MP पोर्ट्रेट लेंस), फ्रंट में सेल्फी के लिए 13MP कैमरा, 5,000mAh की बड़ी बैटरी और रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.