Advertisement

लॉन्च से पहले लीक हुई Realme के इन दो स्मार्टफोन की कीमत

Realme 6 और Realme 6 Pro को भारत में 5 मार्च को लॉन्च किया जा रहा है. इस इस बीच लॉन्च से पहले ही दोनों स्मार्टफोन की कीमत लीक हो गई है.

Realme 6 Pro Realme 6 Pro
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

Realme 6 और Realme 6 Pro की लॉन्चिंग को अब कुछ ही दिन रह गए हैं. इस इस बीच लॉन्च से पहले ही दोनों स्मार्टफोन की कीमत लीक हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक नए रियलमी स्मार्टफोन्स देश में 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होंगे. इस हफ्ते की शुरुआत में कंपनी ने घोषणा की थी कि Realme 6 Pro और Realme 6 को भारत में गुरुवार 5 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. दोनों ही रियलमी स्मार्टफोन्स होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन के साथ लॉन्च होंगे. साथ ही इनमें 20X जूम और 90Hz डिस्प्ले भी मिलेगा.

Advertisement

एक निजी टेक ब्लॉग की रिपोर्ट के मुताबिक Realme 6 Pro के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और Realme 6 की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होगी. ब्लॉग ने ये जानकारी डेवलपमेंट से जुड़े एक व्यक्ति के हवाले से दी है. यहां Realme 6 Pro और Realme 6 की जिस शुरुआती कीमत का जिक्र किया गया है, वो पिछले साल लॉन्च हुए Realme 5 Pro और Realme 5 से मिलती जुलती है. फिलहाल देश में Realme 5 Pro 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत में और Realme 5 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें: Jio-Airtel-Vodafone: ये हैं 2GB डेली डेटा वाले बेस्ट प्लान्स

Realme 6 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो जारी टीजर के मुताबिक ये 90Hz फुल-HD+ डिस्प्ले और 30W फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगा. इसके अलावा इसमें डुअल सेल्फी कैमरा और रियर में 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा. साथ ही चर्चा ऐसी भी है कि Realme 6 Pro में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर भी मिलेगा.

Advertisement

Realme 6 की बात करें तो Realme 6 Pro की ही तरह इसमें भी 90Hz डिस्प्ले और मल्टीपल रियर कैमरे दिए जाएंगे. साथ ही यहां होल-पंच कटआउट के साथ सिंगल सेल्फी कैमरा भी मिलेगा. साथ ही ऐसी चर्चा भी है कि इसमें MediaTek Helio G90 प्रोसेसर और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. आपको बता दें कंपनी 5 मार्च को Realme 6 Pro और Realme 6 के साथ रियलमी बैंड को भी लॉन्च करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement