
Realme Band के लिए नया अपडेट जारी कर दिया गया है. इस अपडेट में कई जरूरी फंक्शन्स को स्मार्ट बैंड के लिए जारी किया गया है. रियलमी कम्यूनिटी में वर्जन 8.0 अपडेट को लेकर जानकारी साझा की गई है. नए अपडेट से बैंड में म्यूजिक कंट्रोल, हार्ट रेट रिमाइंडर्स और स्टॉपवॉच जैसे फीचर्स मिल जाएंगे. इस अपडेट में कुछ सॉफ्टवेयर बग्स को भी फिक्स किया गया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें अप्रैल में रियलमी बैंड के लिए वर्जन 6 अपडेट को जारी किया गया था. इस अपडेट से बैंड में फाइंड माय फोन और वेदर अपडेट जैसे फीचर्स दिए गए थे. रियलमी बैंड के लिए जारी किए गए अपडेट के लिए रियलमी लिंक ऐप की जरूरत होगी. यूजर्स जैसे ही ऐप ओपन करेंगे उन्हें अपडेट करने के लिए मैसेज दिखाई देने लगेगा. कम्यूनिटी फोरम में पोस्ट किए गए चेंजलॉग के मुताबिक इस अपडेट में करीब 10 मिनट का समय लगेगा.
ये भी पढ़ें: भारत में 26 जून को लॉन्च हो सकता है Realme X3 SuperZoom
नए फीचर्स के बारे में बात करें तो रियलमी बैंड रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग के साथ आता है. हालांकि, नए अपडेट से इसमें रिमाइंडर फंक्शन जुड़ जाएगा. इसी तरह म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल का फीचर नए अपडेट से बैंड में आने जा रहा है. इस फीचर की मदद से यूजर्स उनके फोन में चल रहे म्यूजिक को कंट्रोल कर पाएंगे.
इनके अलावा स्टॉपवॉच का फीचर भी नए अपडेट के जरिए रियलमी बैंड यूजर्स को मिलने जा रहा है. अब यूजर्स अपने रियलमी बैंड में टाइमर सेट कर पाएंगे. ऐसे में आपको फोन को इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल और स्टॉपवॉच फंक्शन, वेदर और फाइंड माय फोन के साथ कस्टम फंक्शन्स ऑप्शन में लोकेटेड होगा. ध्यान रहे एक बार में चार में से केवल दो ही फंक्शन को यूज किया जा सकता है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि कंपनी इस अपडेट को धीरे-धीरे जारी कर रही है या ये सारे यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. इसके लिए आप मैनुअल तरीके से ऐप में जाकर चेक कर सकते हैं.