Advertisement

Realme Buds 2 ईयरफोन रिव्यू: 599 रुपये में बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी

Realme ने कुछ समय पहले अपने Realme Buds 2 वायर्ड ईयरफोन को लॉन्च किया था. हमने इसे कुछ समय तक इस्तेमाल किया है और अब इसका रिव्यू हम आपको बताने जा रहे हैं. कंपनी ने इसकी कीमत 599 रुपये रखी है.

Realme Buds 2 Realme Buds 2
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST

Realme ने कुछ समय पहले अपने Realme Buds 2 वायर्ड ईयरफोन को लॉन्च किया था. हमने इसे कुछ समय तक इस्तेमाल किया है और अब इसका रिव्यू हम आपको बताने जा रहे हैं. कंपनी ने इसकी कीमत 599 रुपये रखी है.

डिजाइन एंड बिल्ड क्वालिटी:

599 रुपये की कीमत वाले Realme Buds 2 वायर्ड इन-ईयर हेडफोन मेश फैब्रिक के साथ काफी लंबा वायर दिया गया है. वहीं डुअल एंटी ट्विनिंग केबल पर रबर की कोटिंग है. वायर लंबे होने के बावजूद बेहतरीन क्वालिटी के हैं. ये उलझेंगे नहीं. इस हेडफोन के ईयरबड्स को एक खास एंगल दिया गया है, जिससे इसकी ग्रिप कानों में बेहतर मिलती है.

Advertisement

ब्लैक के साथ येलो टोन की डिटेलिंग भी है. ईयरबड्स में मैग्नेट भी दिया गया है, जिससे इन्हें जोड़कर रखा जा सकता है. यहां राइट साइड के केबल में बटन्स और माइक्रोफोन को इन-लाइन किया है. ये बॉडी भी प्लास्टिक की है और यहां भी काफी शानदार फिनिशिंग दी गई है. बटन्स काफी ईजी टू यूज हैं. यहां बॉटम में 3.5mm जैक पर काफी बेहतर मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही यहां केबल ऑर्गेनाइजर भी दिया गया है.

बटन्स के कंट्रोल की बात करें तो यहां दो वॉल्यूम रॉकर्स के साथ एक मल्टी बटन दिया गया है और बैक में माइक्रोफोन दिया गया है. मल्टी बटन को सिंगल क्लिक कर प्ले/पॉज और कॉल ऑन्सर किया जा सकता है. वहीं मल्टी बटन को लॉन्ग प्रेस करने से कॉल कट किया जा सकता है. इसी तरह बिना कॉल मल्टी बटन को लॉन्ग प्रेस करने से वर्चुअल असिस्टेंट को ऐक्टिवेट किया जा सकता है. वहीं डबल क्लिक पर नेक्स्ट सॉन्ग और ट्रिपल क्लिक पर प्रीवियस सॉन्ग पर जाया जा सकता है. ओवरऑल ये हेडफोन लुक, डिजाइन, बिल्ड क्वालिटी और कंफर्ट के हिसाब से काफी अच्छा है.

Advertisement

परफॉर्मेंस:

Realme Buds 2 में 11.2mm बेस बूस्ट ड्राइवर का इस्तेमाल किया गया है और इसकी फ्रिक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज 20-20,000Hz है. हमने इसे हमने क्लासिकल, साइकेडेलिक रॉक, जैज, रॉक, डबस्टेप, EDM, BDM, मेटल, ट्रांस और फोक जैसे कई जॉनर्स के साथ यूज किया है और सारे जॉनर्स इसकी परफॉर्मेंस काफी अच्छी है. High, Mids और Lows सारे नोट्स क्लियर हैं. कभी-कभी बेस में पंच की कमी लगती है, जिसे कीमत के लिहाज से नजरअंदाज किया जा सकता है.

बाकी समय बेस काफी पंची है और साउंड काफी क्लियर है. इसके अलावा साउंड लीकेज भी नहीं है और लाउडनेस को लेकर भी कोई दिक्कत नहीं है. माइक्रोफोन के इस्तेमाल में भी यहां परेशनी नहीं है, काफी अच्छे से कॉलिंग होती है. माइक्रोफोन की लोकेशन भी कॉलिंग के दौरान सही ठहरती है. ओवरऑल इसकी परफॉर्मेंस भी काफी अच्छी है.

फैसला:

अगर आप वायरलेस हेडफोन के जमाने में अच्छा वायर्ड ईयरफोन बजट में चाहते हैं तो इसमें पैसा लगा सकते हैं. अच्छी बिल्ड क्वालिटी के साथ यहां आपको बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी भी मिलेगी.

रेटिंग- 9/10

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement