
आज कल वायरलेस हेडफोन्स की डिमांड काफी बढ़ गई है, लेकिन 2 हजार रुपये के अंदर अच्छा प्रोडक्ट खोज पाना काफी मुश्किल है. यानी यूं कह लें वायरलेस हेडफोन्स जो अच्छे उनकी कीमत ही 2 हजार रुपये से ज्यादा है. इस बीच Realme ने अपने नेकबैंड पैटर्न वाले नए Realme Buds Wireless हेडफोन को हाल ही में लॉन्च किया था. इसकी कीमत कंपनी ने 1,799 रुपये रखी है. हमने इस डिवाइस का रिव्यू किया है. आइए जानते हैं कि क्या ये प्रोडक्ट 2 हजार रुपये के अंदर एक नया बेंचमार्क बना पाने सफल रहा.
बिल्ड क्वालिटी एंड डिजाइन:
ये एक नेकबैंड पैटर्न वाला हेडफोन है. इसका नेकबैंड काफी फ्लेक्सिबल है. यहां एंड पाइंट्स में मॉड्यूल्स मेटल के हैं. वहीं ईयरबड्स को एक शार्ट रबर केबल से कनेक्ट किया गया है. ईयरबड्स प्लास्टिक के हैं और ईयरटिप्स और विंगटिप्स काफी एडजस्टेबल हैं. ओवरऑल बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी है और ईयरबड्स की ग्रिप कानों में काफी बेहतर है. सॉफ्ट सिलिकॉन ईयरटिप्स की वजह से इसे लंबे समय तक उपयोग करने में भी कोई दिक्कत नहीं आती है.
इस हेडफोन में येलो और ब्लैक कलर टोन में डिजाइन किया गया है और ये काफी अच्छा दिखता है. ये काफी लाइटवेट है. इसका वजन केवलस 30 ग्राम है. बटन कंट्रोल की बात करें तो राइट साइड के मेटल मॉड्यूल में ही वॉल्यूम रॉकर्स और मल्टी बटन्स दिए गए हैं. मल्टी बटन्स से गूगल असिस्टेंट को भी ऐक्टिवेट किया जा सकता है. साथ ही इस मॉड्यूल में बैक की तरफ चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है. इसमें पावर बटन मौजूद नहीं है, इसकी जगह कंपनी ने इसमें ईयरबड्स के बैक में मैग्नेट स्विच दिया है. ये मैग्नेट अलग होते ही ईयरबड्स ऑन हो जाते हैं. वैसे ही इन्हें जॉइंट करते ही ऑफ हो जाते हैं. ये मैग्नेट काफी हद तक प्रभावी नहीं है क्योंकि कई बार केवल कुछ देर के लिए गाने सुनने से पॉज लें तो मैग्नेट अटैच हो जाते हैं और फिर आपको दोबारा से स्मार्टफोन या किसी दूसरे डिवाइस से कनेक्ट होने के लिए इंतजार करना पड़ता है. इसी तरह से प्रॉपर पावर बटन नहीं होने की वजह से कई बार बैग में या किसी दूसरी जगह हेडफोन रखने के बाद अगर मैग्नेट डिटैच हो जाएं तो वो ऑटो कनेक्ट हो जाते हैं और आपके डिवाइस का ऑडियो हेडफोन में शिफ्ट हो जाता है.
परफॉर्मेंस:
आपको बता दें इसमें 11.2mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं. साथ ही यहां ब्लूटूथ 5.0 और SBC और AAC codecs का भी सपोर्ट दिया गया है. खास बात ये है कि इसे पॉपुलर DJ Alan Walker ने ट्यून किया है. ऑडियो परफॉर्मेंस की बात करें तो हमने इस हेडफोन को हमने क्लासिकल, साइकेडेलिक रॉक, जैज, रॉक, डबस्टेप, EDM, BDM, मेटल, ट्रांस और फोक जैसे कई जॉनर्स के साथ यूज किया है. प्राइस सेगमेंट के हिसाब से ऑडियो परफॉर्मेंस सारे ही जॉनर्स में काफी बेहतर है. लेकिन ट्रू ऑडियो क्वालिटी की बात करें तो साउंड बैलेंस्ड नहीं है. High और Mids नोट्स क्लियर हैं. लेकिन बेस और सब बेस में पंच और क्रिस्प नहीं है. हालांकि सराउंड बेहतर है और साउंड लीक भी नहीं करता है. इसी तरह फुल साउंड में भी काफी क्लैरिटी है.
दूसरी तरफ माइक्रोफोन की बात करें तो इसकी परफॉर्मेंस थोड़ी मिली जुली सी है. यानी कभी कभी बात काफी क्रिस्टल तरीके से होती है तो कभी परफेक्ट नेटवर्क में भी कनेक्टिविटी में थोड़ी दिक्कतें आती हैं. बैटरी की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 12 घंटों तक चलाया जा सकता है. यहां कंपनी का दावा काफी हद तक सही है. हमने इसे लगभग 9 घंटों तक चलाया है. इसे पूरी तरह चार्ज करने में 2 घंटों से भी ज्यादा का समय लगता है.
फैसला:
ये नेकबैंड पैटर्न वाला रियलमी का नया हेडफोन काफी लाइटवेट और गुड लुकिंग है. साथ ही यहां बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी के साथ बेहतरीन बिल्ड क्वालिटी भी मिलती है. केवल मैग्नेट स्विच और कॉलिंग परफॉर्मेंस को लेकर जरा सा परेशान हो सकते हैं. बाकी 2 हजार रुपये के अंदर वायरलेस हेडफोन के तौर पर ये एक बेस्ट ऑप्शन है.
आज तक रेटिंग- 8.5/10