Advertisement

Realme के दो नए बजट स्मार्टफोन C3 और 5i जल्द हो सकते हैं लॉन्च

साल 2019 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है लेकिन स्मार्टफोन्स के लीक्स थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि रियलमी जल्द ही दो नए बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. ये फोन्स- Realme C3 और Realme 5i हो सकते हैं.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

  • Realme C3 और Realme 5i को लेकर मिली जानकारी
  • अगले साल की शुरुआत में लॉन्च हो सकते हैं ये दोनों स्मार्टफोन्स

साल 2019 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है लेकिन स्मार्टफोन्स के लीक्स थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि रियलमी जल्द ही दो नए बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. ये फोन्स- Realme C3 और Realme 5i हो सकते हैं. इन्हें सिंगापुर की IMDA (इंफोकॉम मीडिया डेवलपमेंट अथॉरिटी) वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है. फिलहाल नाम और मॉडल नंबर के अलावा दूसरी और कोई जानकारी सामने नहीं आई है. गौर करने वाली बात ये है कि Realme 5i का मॉडल नंबर वही है जो पहले के लीक्स में सामने आया था.

Advertisement

IMDA पर इन दोनों फोन के होने बारे में जानकारी सबसे पहले टिप्स्टर सुधांशु अंभोरे ने ट्विटर पर दी है. यहां टिप्स्टर ने IMDA लिस्टिंग पेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. लिस्टिंग में Realme C3 का मॉडल नंबर RMX1941 दिया गया है. साथ ही यहां LTE सपोर्ट होने की भी जानकारी दी गई है. यानी जब अगले साल ये लॉन्च होगा तब ये एक नॉन-5G स्मार्टफोन होगा. जब ये स्मार्टफोन लॉन्च होगा तब ये कंपनी के पोर्टफोलियो से बजट स्मार्टफोन Realme C2 को रिप्लेस करेगा. हालांकि इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है.

दूसरा फोन Realme 5i है, जिसे RMX2030 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है. यही मॉडल नंबर इस महीने की शुरुआत में Wi-Fi अलायंस सर्टिफिकेट वेबसाइट पर भी देखा गया था. इस फोन के बारे में भी LTE सपोर्ट मौजूद होने की जानकारी के अलावा कोई जानकारी नहीं दी गई है. रियलमी के पास पहले से ही Realme 5 और Realme 5s है, ऐसे में Realme 5i को बेहतर प्रोसेसर के साथ उतारा जा सकता है.

Advertisement

Realme 5i को प्राइस गैप भरने के लिए या Realme 5 के रिप्लेस के तौर पर उतारा जा सकता है. बहरहाल इन दोनों स्मार्टफोन्स के बारे में अगले साल की शुरुआत में जानकारियां साफ हो जाएंगी. साथ ही भारत में इनकी लॉन्चिंग के बारे में भी जानकारियां हासिल हो जाएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement