Advertisement

Realme U1 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और तमाम खूबियां

Realme U1 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. जानें Realme के इस स्मार्टफोन में क्या कुछ है खास.

 Realme U1 Realme U1
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

Realme ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन U1 को लॉन्च कर दिया है. ये दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें MediaTek का नया Helio P70 प्रोसेसर दिया गया है. कंपनी ने इसे 3GB/32GB और 4GB/64GB वाले दो वेरिएंट में पेश किया है. इनकी कीमत क्रमश: 11,999 रुपये और 14,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन से खरीद पाएंगे. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन ब्लैक, रेड और गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

Advertisement
इस स्मार्टफोन की पहली बिक्री अमेजन इंडिया की साइट पर 5 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से होगी. लॉन्च ऑफर के तौर ग्राहकों को SBI कार्ड्स पर 5 प्रतिशत कैशबैक, नो-कॉस्ट EMI और जियो की ओर से 5,750 रुपये तक कैशबैक और 4.2TB 4G डेटा मिलेगा.

Realme U1 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

डुअल सिम (नैनो+नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड ColorOS 5.2 पर चलता है. इस स्मार्टफोन में 3GB/ 4GB रैम और ARM G72 GPU के साथ 2.1GHz ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P70 प्रोसेसर मौजूद है. इसमें 6.3-इंच FHD+ (2340X1080) LTPS IPS (इन-सेल) LCD डिस्प्ले, 2.5D कर्व्ड ग्लास, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है.

फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में दो कैमरे दिए गए हैं. इसका पहला कैमरा 13MP का है, जिसका अपर्चर f/2.2 है. वहीं दूसरा कैमरा 2MP का है, जिसका अपर्चर f/2.4 है. बैक कैमरे के साथ LED फ्लैश का सपोर्ट भी यूजर्स को मिलेगा. फ्रंट कैमरे की बात करें तो यहां कंपनी ने 25MP का कैमरा दिया है, जिसका अपर्चर f/2.0 है.

Advertisement

इस स्मार्टफोन में 32GB/64GB के दो स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे. यूजर्स इसे कार्ड की मदद से 256 GB तक बढ़ा सकते हैं. खास बात ये है कि यहां ग्राहकों को अलग से कार्ड लगाने के लिए स्लॉट भी मिलेगा. फिंगरप्रिंट सेंसर इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर दिया गया है. इसकी बैटरी 3500mAh की है और इसका वजन 168 ग्राम है.

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Wifi 802.11a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 4.2, GPS/A-GPS, ग्लोनास, माइक्रो-USB और 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement