Advertisement

Realme X में मिलेगा ये खास फीचर, टीजर से मिली जानकारी, 15 मई को लॉन्चिंग

चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी 15 मई को चीन में अपने नए Realme X स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है. इस स्मार्टफोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा और 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा मिलेगा.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:55 AM IST

जैसे-जैसे Realme X की लॉन्चिंग का दिन नजदीक आते जा रहा है, वैसे-वैसे कंपनी एक-एक कर इस अपकमिंग स्मार्टफोन के फीचर्स को सामने लाते जा रही है. इस बार कंपनी ने इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होने की जानकारी दी है. कंपनी ने एक टीजर के जरिए ये पुष्टि की है कि इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा. इससे पहले कंपनी ने 48-मेगापिक्सल Sony IMX586 सेंसर और पॉप-अप सेल्फी कैमरे होने की भी जानकारी दी थी.

Advertisement

चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर पोस्ट किए गए एक टीजर के मुताबिक Realme X में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा. पोस्टर में ये भी जानकारी दी गई है कि फिंगरप्रिंट सेंसर DSP एक्सीलेरेशन टेक्नोलॉजी से लैस होगा. ये टेक्नोलॉजी सेंसर को फास्ट बनाती है और ये डायरेक्ट सनलाइट में भी बेहतर काम करता है. साथ ही पोस्टर में चीन की लॉन्चिंग तारीख 15 मई को भी जगह दी गई है और बताया गया है कि Realme X Lite (यानी Realme Youth Edition) को भी लॉन्च किया जाएगा.

ऐसी चर्चा है कि Realme X Lite, Realme 3 Pro का ही रिब्रांडेड वर्जन होगा. इससे पहले कंपनी ने पोस्ट जारी कर ये पुष्टि की थी कि Realme X में 48-मेगापिक्सल Sony IMX586 सेंसर दिया जाएगा. हाल ही में कंपनी ने ये भी कहा था कि इस स्मार्टफोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिलेगा.

Advertisement

हाल ही में एक लीक से ये जानकारी मिली थी कि Realme X में नॉच-लेस डिस्प्ले, डुअल-रियर कैमरा सेटअप और ग्रेडिएंट पैनल दिया गया है. दूसरी तरफ Realme X यूथ एडिशन में वाटरड्रॉप शेप में नॉच, डुअल-रियर कैमरा और बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा.

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक Realme X नें एंड्रॉयड पाई बेस्ड Color OS 6.0 मिलेग और इसमें 6.5-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 2.2GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर देखने को मिल सकता है.

TENAA लिस्टिंग के मुताबिक इसके बैक में 48-मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा और सेल्फी के लिए यहां 16 मेगापिक्सल पॉप-अप सेल्फी कैमरा मौजूद होगा. इसकी बैटरी 3,680mAh की होगी. ध्यान रहे ये स्पेसिफिकेशन्स गलत भी हो सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement