Advertisement

रियलटी चेक: 50 दिन बाद भी नहीं बदले हालात, लोगों की मुश्किलें बरकरार

इसबार हम उन्हीं दस एटीएम पर गए जहां 50 दिन पहले गए थे. फर्क बस इतना नजर आया कि उस वक्त हमें दस के दस एटीएम में पैसे नहीं मिले थे लेकिन 50 दिन बाद दस में से तीन एटीएम में पैसे थे बाकि के सात एटीएम में पैसे नहीं थे.

नोटबंदी के 50 दिन बाद भी परेशान लोग नोटबंदी के 50 दिन बाद भी परेशान लोग
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 29 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

आजतक ने नोटबंदी के दो दिन बाद जिन एटीएमों की पड़ताल की थी उन्हीं एटीएम में दोबारा जाकर देखा कि 50 दिनों के बाद हालात क्या है. 11 नवंबर को जयपुर में जिन दस एटीएम का जायजा लिया था और उस वक्त ये पाया था कि लोग इधर-उधर भटक रहे हैं मगर सभी के सभी एटीएम खाली पड़े थे. तब लोगों से हमने बात की थी और लोगों ने एक उम्मीद जताई थी कि हमारे प्रधानमंत्री ने सही कदम उठाया है थोड़े दिनों में सब ठीक हो जाएगा.

Advertisement

इसबार हम उन्हीं दस एटीएम पर गए जहां 50 दिन पहले गए थे. फर्क बस इतना नजर आया कि उस वक्त हमें दस के दस एटीएम में पैसे नहीं मिले थे लेकिन 50 दिन बाद दस में से तीन एटीएम में पैसे थे बाकि के सात एटीएम में पैसे नहीं थे. हम सबसे पहले जयपुर के टोंक रोड के आईसीआईसाई के दो एटीएम में गए जहां एटीएम के बिना गेट खुला पड़ा था और वहां जमें धूल बता रहे थे कि लंबे समय से कोई यहां पैसे निकालने नहीं आया है. हमें देखकर दो छात्राएं एटीएम में आई जिन्होंने पूछा कि एटीएम में पैसा है तो हमने कहा कि आप निकाल कर देख लें, लेकिन दोनों एटीएम में पैसे नहीं मिले.

इसके बाद हमने ओरिएंटल बैंक आफ कॉमर्स, बैंक औफ बड़ौदा, कोटक महिंद्रा बैंक, यूनियन बैंक, एचडीएफसी और एसबीआई के दो एटीएम में भी गए जहां पैसे नहीं मिले. लेकिन पंजाब नेशनल बैंक, बैंक आफ इंडिया और सेंट्रल बैंक के एक-एक एटीएम में पैसे निकलते दिखे. इन एटीएम में लोग लाईनों में लगे थे. सबका कहना है कि कई जगह से घूम कर आए है तब जाकर यहां पैसे मिले हैं.

Advertisement

ये कहानी केवल इन्हीं बैंकों के एटीएम के नहीं है बल्कि सच्चाई ये है कि नोटबंदी के 50 दिन होने पर भी जयपुर में 70 फीसदी एटीएमों में पैसे नही मिल रहे हैं और लोग भटक रहे हैं. कमोबेश यही हालत सभी बैंकों के भी हैं. बैंकों में पैसे नहीं होने की वजह से ग्राहकों को दस हजार से ज्यादा चेक से भी नहीं दे रहे हैं. आईसीआईसीआई के चित्रकूट ब्रांच और बैंक आफ बड़ौदा के नेहरु प्लेस में हमने जाकर देखा जहां लोगों को 24 हजार रुपए नहीं मिल रहे थे. सभी लोगों के जबान पर यही सवाल था कि क्या 50 दिनों बाद भी हालात नही सुधरेंगे. हर कोई 30 दिसंबर के बाद किसी चमत्कार का इंतजार करता दिख रहा है.

लेकिन ये भी सच है कि 20 में से 15 आज भी बैंकों और एटीएम में लोग भटकते मिले जिन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नोटबंदी का फैसला ठीक है बस सरकार हमारी परेशानी दूर कर दे. इसके बाद हम शहरों से गांवों की तरफ पचास दिन का हाल जानने के लिए निकले. जयपुर जिले के धवास गांव के किसानों को प्रधानमंत्री से कहना है कि खेती के लिए पैसे की व्यवस्था करें. कोई भी नोटबंदी के फैसले के खिलाफ नहीं है लेकिन मोटर खराब हो जाए तो बनाने के लिए पैसे नहीं है. खाद के लिए पैसे नहीं है. बैंक वाले दो हजार रुपए दे रहे हॆं. कम से कम बैंक से पैसे निकालने की व्यवस्था करवाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement