Advertisement

मोटोरोला के अगले स्मार्टफोन Moto M में ये होंगी खासियतेें और इसलिए होगा फ्लॉप

स्टॉक या प्योर एंड्रॉयड का मतलब यह कि इसमें कोई मिलावट नहीं होती है. लेकिन अब इसमें मिलावट देखने को मिलेगी.

कथित Moto M की लीक्ड फोटो कथित Moto M की लीक्ड फोटो
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

मोटोरोला, जो अब चीनी कंपनी लेनोवो की एक सहायक कंपनी बन चुकी है Moto Z के बाद एक नया स्मार्टफोन लाने जा रही है. Moto M, इस स्मार्टफोन की फोटो और डीटेल्स लीक हो चुकी हैं और यह 9 नवंबर को लॉन्च भी हो सकता है. इसे देखकर ऐसा लगता है कि यह लेनोवो का कोई स्मार्टफोन है. हालांकि मोटोरोला के अधिग्रहण के बाद इसके प्रेसिडेंट रिक ऑस्ट्रेलो ने जब कंपनी छोड़ा तब से ही साफ हो गया था कि अब मोटोरोला जिसके लिए जानी जाती है वो बात नहीं रहेगी. अह रिक गूगल के हार्डवेयर डिविजन के हेड हैं और इसका परिणाम और गूगल Pixel से अंदाजा लगा सकते हैं.

Advertisement

अब प्योर की जगह मिलावट वाला एंड्रॉयड
अब बात करते हैं तो मोटोरोला के अगले स्मार्टफोन Moto M की. तो देवियों और सज्जनों अब लेनोवो मोटोरोला का ऐसा स्मार्टफोन लाने जा रही है जिसमें स्टॉक एंड्रॉयड नहीं होगा. यह मोटोरोला का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें प्योर एंड्रॉयड के बजाए लेनोवो का इंटरफेस यूज किया जाएगा. इससे पहले तक कंपनी अपने स्मार्टफोन में प्योर एंड्रॉयड देती थी जो इसकी खासियत थी.

स्टॉक या प्योर एंड्रॉयड का मतलब यह कि इसमें कोई मिलावट नहीं होती है. लेकिन अब इसमें मिलावट देखने को मिलेगी. इसमें मोटोरोला और लेनोवो के यूजर इंटरफेस होंगे , कुछ ऐसे ऐप्स होंगे जिन्हें आप कभी हटा नहीं सकेंगे, कुछ ऐसे फीचर्स होंगे जो स्मार्टफोन स्लो करेंगे और कुछ ऐसे भी फीचर्स होंगे जिससे आपको काफी परेशानी होगी.

फिलहाल मेटल बॉडी स्मार्टफोन का ट्रेंड है इसमें भी वैसा ही है. रियर में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. पीछे से देखकर आप इसे लेनोवो में शाओमी का स्मार्टफोन समझ सकते हैं.

Advertisement

मेटल डिजाइन, जिसे देखकर शाओमी या लेनोवो कह सकते हैं
इस बार कंपनी ने अपने सिग्नेचर स्टाइल को अलविदा कहने का फैसला किया है. इस बार फुल मेटल बॉडी होगी जिसके पीछे मोटोरोला का सिग्नेचर M लोगो वाला डिंपल भी नहीं होगा. अब कंपनी यहां फर फिंगरप्रिंट स्कैनर देगी और नीचे मोटोरोला का लोगो होगा.

अगर आप मोटोरोला स्मार्टफोन्स के फैंस हैं तो आप इसकी लीक्ड फोटो देखकर ये अंदाजा लगा सकते हैं, कैसे धीरे धीरे अब मोटोरोला लेनेवो बनती जा रही है.

हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मिड रेंज स्मार्टफोन होगा, लेकिन इसमें दिए जाने वाले स्पेसिफिकेशन ठीक ठाक ही होंगे. लीक्ड स्पेसिफिकेशन के मुताबिक Moto M में Helio P15 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 32GB की इंटरनल मेमोरी दी जाएगी.

डिस्प्ले के तौर पर इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी स्क्रीन होगी और फोटोग्राफी के लिए इसमे 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा होगा. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने खबर है. इसकी बैटरी 3,050mAh की होगी.

लीक्ड इमेज से देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें एंड्रॉयड मार्शमैलो बेस्ड कंपनी का अपना यूजर इंटरफेस UI होगा. कनेक्टिविटी के लिए इस बार माइक्रो यूएसबी कनेक्टर की जगह USB Type C यूज किया जाएगा.

Advertisement

देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी बिना स्टॉक एंड्रॉयड वाले पहले स्मार्टफोन के साथ यूजर्स को कैसे लुभाएगी. क्योंकि मौजूदा दौर में जिन्हें स्टॉक एंड्रॉयड यूज करना होता है वो या तो मोटोरोला के स्मार्टफोन लेते हैं या गूगल नेक्सस या पिक्सल.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement