Advertisement

इन 7 वजहों से इसी वीकएंड पर देखनी चाहिए 'सुल्तान'...

जानें 'सुल्तान' के रूप में सलमान की एक ऐसी बात जो उनकी अब तक की फिल्मों मेंनहीं दिखी थी...

हरियाणा का सेर 'सुल्तान' हरियाणा का सेर 'सुल्तान'
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

सलमान खान अब जब भी बॉक्स ऑफिस पर आते हैं, छा जाते हैं. ऐसे में उनकी फिल्म का रिव्यू ऐसे नहीं हो सकता कि उन्होंने कैसा अभिनय किया... कैसा डांस किया... पंच भी वह हर फिल्म में दिखाते हैं... ऐसे कि मल्टीप्लेक्स वाले भी सी‍टियां बजाते हैं.

तो आप पूछेंगे कि 'सुल्तान' क्यों देखें तो पेश हैं फिल्म की कुछ खास बातें...

Advertisement

1. अगर आप जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए मोटिवेशन की तलाश में हैं तो यह फिल्म आपके लिए है. हॉल से बाहर निकलकर भाई के कुछ डायलॉग आपको अर्से तक नंबर और प्रमोशन की दौड़ में दौड़ने का हौसला देंगे.

2. अगर भाई का 'हुड़ हुड़ दबंग...' स्टाइल अब पुराना लगता है तो गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए इसमें एक स्टाइल और हाजिर है जो 'जग घूम्या...' में नजर आएगा. हां, इसके लिए थोड़ी प्रैक्ट‍िस करनी होगी.

कैसे हैं 'सुल्तान' के दांव-पेच, जानें यहां 

3. भाई की बॉडी... खूब नजर आई है. फिट शेप में भी और थोड़ी पेट वाली भी. लेकिन सीटी वाले सीन खूब हैं सो तैयारी करके जाएं.

4. कुश्ती खेलते हुए भाई खूब जंचे हैं. अब इसी बहाने आपको इस पुराने खेल के कुछ पारंपरिक तरीके नजर आ जाएंगे.

Advertisement

5. भाई की फिल्म में हीरोइन की हमेशा 'प्रेजेंस' होती है. सो अनुष्का शर्मा की भी है... कुछ दांव फिल्म में उन्होंने भी लगाए हैं जिनमें सबसे अच्छे सलमान के साथ रोमांस वाले हैं.

क्या 'सुल्तान' में है दिल जीतने वाली बात, जानें यहां 

6. भाई की फिल्म फुल फैमिली एंटरटेनर है तो सभी को साथ लेकर आप उनके लिए 'प्रेम' बन सकते हैं.

7. स्पोर्ट्स में दिलचस्पी रखने वालों के लिए चक दे, मैरी कॉम और भाग मिल्खा भाग के बाद भाई पहली बार खेल के मैदान का अपना पंच लाए हैं. उम्मीद यही है कि कलेक्शन के हिसाब से इनसे बाद में रिलीज होने के बावजूद लिस्ट में ऊपर जगह बनाएगी.

लगे हाथ ये भी जान लें कि बाहर आकर क्या सवाल नहीं करने हैं...
- ये मत पूछना कि भाई की एक्ट‍िंग कैसी थी और उन्होंने कैसी हरियाणवी बोली...
- फिल्म में भाई 30 और 40 की उम्र में एक जैसे कैसे नजर आ रहे हैं...
- फिल्म में हरियाणा की कोई धुन नहीं सुनाई दी...
- पहलवानी करने वाली लड़की मस्कारा और लाइनर लगाती है...
- 'जग घूम्या...' के अलावा कोई गाना याद क्यों नहीं आ रहा...
- रणदीप हुड्डा और अमित साध के साथ भाई की केमिस्ट्री कैसी थी...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement