Advertisement

मोबाइल टॉप अप की तरह रिचार्ज करें अपना मेट्रो स्मार्ट कार्ड

दिल्ली मेट्रो के यात्रियों को अब अपना स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कराने के लिए स्टेशनों पर लंबी लंबी लाइन में नहीं खड़ा होना पड़ेगा क्योंकि वो जिस तरह अपना मोबाइल रिचार्ज कराते हैं उसी तरह अपना कार्ड भी दिल्ली और एनसीआर में आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस कॉरसपॉडेंट नेटवर्क के आउटलेट से रिचार्ज करा सकते हैं.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

दिल्ली मेट्रो के यात्रियों को अब अपना स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कराने के लिए स्टेशनों पर लंबी लंबी लाइन में नहीं खड़ा होना पड़ेगा क्योंकि वो जिस तरह अपना मोबाइल रिचार्ज कराते हैं उसी तरह अपना कार्ड भी दिल्ली और एनसीआर में आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस कॉरसपॉडेंट नेटवर्क के आउटलेट से रिचार्ज करा सकते हैं.

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने दिल्ली और एनसीआरत्र में आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस कॉरसपॉडेंट नेटवर्क के करीब 800 आउटलेट के माध्यम से सोमवार को टॉप अप रिचार्ज सुविधा शुरू की.

Advertisement

मोहल्ले के मोबाइल रिचार्ज दुकान पर होंगे आउटलेट
मेट्रो के एक प्रवक्ता ने कहा 'इन आउटलेट को आईसीआईसीआई बैंक शाखा समझने की गलतफहमी नहीं की जाए. ये आउटलेट आपके पड़ोसी मोबाइल रिचार्ज दुकान या दूसरे स्टोर में हो सकते हैं जहां आप मोबाइल टॉप अप की तरह अपने कार्ड रिचार्ज करवा सकते हैं.'

स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने का तरीका
आपको आउटलेट एजेंट को मेट्रो स्मार्ट कार्ड नंबर (कार्ड के पीछे के हिस्से पर लिखा गया नंबर), नगद रिचार्ज राशि (वर्तमान में न्यूनतम 100 रुपये और अधिकतम 3000 रुपये) और मोबाइल नंबर देना होगा.

रिचार्ज स्टेटस की जानकारी हासिल करने में परेशानी
इस प्रक्रिया के साथ हालांकि एक परेशानी है कि इस प्रक्रिया से हुए रिचार्ज की पुष्टि चुनिंदा स्टेशनों पर लगे एड वैल्यू मशीन (एवीएम) के जरिए ही की जा सकती है.

Advertisement

हर दिन होती है 16 हजार स्मार्ट कार्ड की बिक्री
डीएमआरसी के आंकड़े कहते हैं कि मेट्रो से यात्रा करने वाले 70 फीसदी लोग स्मार्ट कार्ड का प्रयोग करते हैं और 190 किलोमीटर नेटवर्क में प्रतिदिन करीब 16,000 स्मार्ट कार्ड बिक जाते हैं.

भाषा से इनपुट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement