Advertisement

वर्ल्ड टी20 में ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड मुकाबले की रिकॉर्ड बुक

मेजबान भारत को पहले मैच में हराने के बाद अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड ने ट्रांस तस्मानिया प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया को आठ रन से हराकर अपनी टीम को वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट के प्रबल दावेदारों में शामिल कर लिया. यह मुकाबला जहां एक ओर बेहद रोमांचक रहा वहीं दूसरी ओर इस दौरान कुछ ऐसी भी पारियां खेली गई जिसने रिकॉर्ड बुक के पन्नों में अपनी जगह बना ली.

लो स्कोरिंग मैच में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया लो स्कोरिंग मैच में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

मेजबान भारत को पहले मैच में हराने के बाद अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड ने ट्रांस तस्मानिया प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया को आठ रन से हराकर अपनी टीम को वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट के प्रबल दावेदारों में शामिल कर लिया. यह मुकाबला जहां एक ओर बेहद रोमांचक रहा वहीं दूसरी ओर इस दौरान कुछ ऐसी भी पारियां खेली गई जिसने रिकॉर्ड बुक के पन्नों में अपनी जगह बना ली.

Advertisement

1. यह इन दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड टी20 में खेला गया पहला मैच था जिसे न्यूजीलैंड ने अपने नाम कर 1-0 से बढ़त बना ली. इतना ही नहीं यह केवल दूसरा ऐसा मौका है जब न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हराया हो. अब तक इन दोनों के बीच हुए छह टी20 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया 4-0 से आगे है. वर्ल्ड टी20 के इस मुकाबले से पहले ये दोनों टीमें 2010 में आपस में भिड़ी थीं.

2. न्यूजीलैंड ने जहां मैच के पहले छह ओवरों में बिना किसी नुकसान के 58 रन बनाए वहीं अंतिम 14 ओवर्स में वो आठ विकेट के नुकसान पर महज 84 रन ही बना सके.

3. एक बार फिर न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन शुरुआत दी. गुप्टिल का पहला विकेट गिरने तक न्यूजीलैंड ने 7.1 ओवरों में 61 रन बना लिए थे. इस साल न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज लगातार अच्छी सलामी साझेदारी निभा रहे हैं. साल 2016 में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज 82.33 रन की औसत से साझेदारी निभा रहे हैं. बेशक यह अन्य किसी भी टीम से बेहतर सलामी साझेदारी का औसत है. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका (43.60) और ऑस्ट्रेलिया (43) का नंबर आता है. आज भी ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ने 44 रनों की साझेदारी निभाई.

Advertisement

4. वाटसन एक बार फिर सस्ते में आउट हुए. उन्होंने इस मुकाबले में 13 रनों का योगदान दिया. आज समेत पिछली छह पारियों में वाटसन का औसत 5.83 रन है. पिछली छह पारियों में वाटसन का स्कोर 8, 7, 4, 2, 1 और 13 रन रहा. हालांकि इससे पहले की चार पारियों में उन्होंने 51, नाबाद 41, 72 और 70 रन बनाए थे.

5. 38 रन उस्मान ख्वाजा की सर्वश्रेष्ठ टी20 पारी है. इससे पहले उनका सर्वोच्च स्कोर 33 रन था

6. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर ने इस मैच में 11 गेंदों में इतने ही रन बनाए. आज सहित पिछली 11 पारियों में उनका औसत 18 रन है. इस दौरान उन्होंने सर्वाधिक 28 रनों की पारी और 112.50 के स्ट्राइक रेट समेत 144 रन बटोरे.

7. शेन वाटसन ने अपनी 13 रनों की पारी के दौरान एक छक्का जड़ा. टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में यह वाटसन का 79वां छक्का था. वो ओवरऑल लिस्ट में नंबर तीन पर बने हुए हैं. टी20 में सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है. उन्होंने अब तक 98 छक्के लगाए हैं. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकलम 91 छक्के के साथ नंबर दो पर बरकरार हैं.

8. इस मैच से पहले तक धर्मशाला में खेले गए 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का औसत स्कोर 176 रहा. यहां खेले गए मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 13 बार सभी 20 ओवरों तक बल्लेबाजी की. इनमें से 9 बार स्कोर 170 या अधिक रन रहा.

Advertisement

हालांकि कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी हैं जो इस मैच में भी नहीं बन सके.
1. शतक का रिकॉर्डः ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक कोई शतक नहीं बना. वैसे इनके खिलाफ 20 अर्धशतक जरूर बने हैं. दूसरी ओर न्यूजीलैंड के खिलाफ भी कोई बल्लेबाज सेंचुरी नहीं जड़ सका है. हालांकि कीवी टीम के खिलाफ 12 अर्धशतक बन चुके हैं.

2. सबसे अधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्डः पाकिस्तान के उमर अकमल के नाम है वर्ल्ड टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड. उन्होंने 2014 में बांग्लादेश में खेले गए मैच में 94 रन बनाए थे. पाकिस्तान उस मैच को 16 रनों से जीत गया था. वर्ल्ड टी20 के पहले संस्करण में ब्लैक कैप्स के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के जस्टिन कैंप ने नाबाद 89 रनों की पारी खेली थी जो अब तक इनकी बॉलिंग पर बना सबसे बड़ा स्कोर है.

3. दोनों टीमों में सबसे खतरनाक ऑलराउंडर शेन वाटसन हैं जिन्होंने अर्धशतक के साथ ही तीन विकेट लेने का कारनामा दो बार किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement