Advertisement

लाल मिर्च खाने से बढ़ती है उम्र, जानें कैसे...

अगर आप बहुत मसालेदार और तीखा खाना पसंद करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. एक हालिया शोध में ऐसा दावा किया गया है कि लाल मिर्च पसंद करने वाले लोगों का जीवन लंबा होता है. जानें क्या है पूरी खबर...

Stuffed Chilli Stuffed Chilli
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

अगर आपको लाल मिर्च खाना पसंद है तो दिल खोलकर और बेहिचक खायें. क्योंकि इससे आपकी उम्र बढ़ जाएगी. जी हां, हालिया अध्ययन में यह दावा किया गया है कि जो लोग ज्यादा मिर्च या मसालेदार खाना खाते हैं, उनमें हार्ट अटैक या स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है.

सुबह-सुबह खाली पेट कभी न खायें ये 5 चीजें

यह खुलासा यूनि‍वर्सिटी ऑफ वरमॉन्ट के लरनर कॉलेज ऑफ मेडिसिन के हालिया अध्ययन की रिपोर्ट में किया गया है.

Advertisement

अध्ययन की रिपोर्ट के अनुसार लाल मिर्च खाने वाले लोगों में हार्ट अटैक और स्ट्रोक की वजह से होने वाली मौत का खतरा 13 फीसदी कम हो जाता है.

टमाटर सूप रखेगा आपको बीमारियों से दूर, जानें इसके 7 फायदे

बता दें कि पुराने जमाने में मिर्च और कई दूसरे मसालों का इस्तेमाल दवाओं के निर्माण में किया जाता था. साल 2015 में चीन में हुए एक ऐसे ही अध्ययन में कहा गया था कि मिर्च व्यक्त‍ि का बचाव कई रोगों से कर सकती है. चीन में लाल मिर्च खाने की प्रथा भी है.

ऑफिस में खाती हैं केक और बिस्क‍िट तो हो सकती है ये परेशानी

हालांकि शोधकर्ता लाल मिर्च में पाए जाने वाले उस तत्व (जिससे हार्ट अटैक का खतरा कम होता है) का पूरी तरह पता नहीं लगा पाए हैं, पर एक अंदाजा है कि मिर्च में पाया जाने वाले कैपसेसिन नाम के तत्व का इससे रिश्ता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement