
एक तरफ जहां पुरी दुनिया में कोरोना को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, वहीं ऐसा लग रहा है कि चीन में स्थितियां सामान्य हो रही हैं. इसी वजह से कई तरह के प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग वहां की जा रही हैं. इस बार शाओमी ने अपने रेडमी ब्रांड के तहत एक नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है. Redmi Airdots S ट्रू वायरलेस ईयरफोन्स को चीन में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत CNY 100 (लगभग 1,100 रुपये) रखी गई है. इसे चीन में कंपनी के ई-स्टोर में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है.
Redmi Airdots S वायरलेस ईयरफोन्स को सिंगल ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. साथ ही इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया गया है. इन ईयरफोन्स में 7.2mm के ड्राइवर्स इस्तेमाल किए गए हैं और ये वाटर रेसिस्टेंस देने के लिए IPX4 सर्टिफाइड हैं. इन ईयरफोन्स का वजन महज 4.1g है. ऐसे में ये काफी हल्के हैं.
ये भी पढ़ें: जॉब कट्स रोकने के लिए Google करेगा न्यूज पब्लिशर्स की आर्थिक मदद
कंपनी का दावा है कि इन ईयरफोन्स को सिंगल चार्ज के बाद चार घंटे तक चलाया जा सकता है. वहीं, चार्जिंग केस के साथ इसमें 12 घंटों तक की बैटरी मिलेगी. गेमिंग लवर्स के लिए इसमें लो-लैटेंसी मोड भी दिया गया है. इस मोड की मदद से स्मार्टफोन से ईयरफोन में कम डिले के साथ साउंड का स्मूद ट्रांसमिशन हो पाएगा.
इसके अलावा इसमें वॉयस असिस्टेंट के लिए सपोर्ट, Realtek RTL8763BFR ब्लूटूथ चिप के जरिए एनवायरमेंटल नॉयस रिडक्शन भी मिलेगा. Redmi AirDots S, Redmi AirDots का अपग्रेड है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि कंपनी इसे चीन के बाहर के बाजारों में उतारेगी या नहीं.