Advertisement

Redmi K20 यूजर्स को एंड्रॉयड 10 अपडेट मिलना शुरू, ऐसे करें डाउनलोड

शाओमी के Redmi K20 स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 10 का अपडेट मिलना शुरू हो गया है. फिलहाल ये अपडेट चीन के यूजर्स के लिए जारी किया गया है. जल्द ही इसका रोल आउट बाकी बाजारों के लिए भी किया जाएगा.

Redmi K20 Redmi K20
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

  • Redmi K20 के लिए जारी हुआ MIUI 11 का अपडेट
  • एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 11 में मिलेंगे कई बड़े फीचर्स

शाओमी के Redmi K20 स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 10 का अपडेट मिलना शुरू हो गया है. फिलहाल ये अपडेट चीन के यूजर्स के लिए जारी किया गया है. जल्द ही इसका रोल आउट बाकी बाजारों के लिए भी किया जाएगा. याद के तौर पर बता दें एंड्रॉयड 10 का अपडेट गूगल पिक्सल लाइनअप और Essential फोन के लिए जारी होने के बाद जल्द ही सितंबर में Redmi K20 Pro के लिए भी जारी किया गया था. अब इसके नॉन-प्रो वेरिएंट के लिए भी अपडेट जारी कर दिया गया है.

Advertisement

एंड्रॉयड 10 में सिस्टम-वाइड डार्क मोड, ज्यादा प्राइवेसी कंट्रोल्स, एक फोकस मोड, नोटिफिकेशन्स, बबल नोटिफिकेशन, और स्मार्ट रिप्लाई के लिए हायरार्की सिस्टम और जेस्चर नेविगेशन मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं. चीनी टेक पब्लिकेशन ITHome की रिपोर्ट के मुताबिक,  Redmi K20 को चीन में एंड्रॉयड 10 का अपडेट मिलना शुरू हो गया है. लेटेस्ट MIUI अपडेट के लिए वर्जन नंबर V11.0.2.0.QFJCNXM है और रिपोर्ट में Redmi K20 के चीनी वेरिएंट में अपडेट आने का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है. स्क्रीनशॉट के मुताबिक ये अपडेट 2.3GB का है. फिलहाल ये जानकारी नहीं मिली है कि भारत के Redmi K20 यूजर्स को अपडेट कब मिलेगा.

एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 11 का अपडेट ऐसे करें डाउनलोड:

एक बार आपके फोन के लिए एंड्रॉयड 10 का अपडेट आते ही नोटिफिकेशन आपको दिखाई देने लगेगा. अगर आप नोटिफिकेशन आने का इंतजार नहीं करना चाहते हैं, तो मैनुअल तरीके से भी Redmi K20 के लिए एंड्रॉयड 10 का अपडेट देखा जा सकता है. इसके लिए आपको सेटिंग > अबाउट फोन > सिस्टम अपडेट में जाना होगा. अगर अपडेट मौजूद हो तो आप इसे डाउनलोड कर इंस्टॉल कर सकते हैं. ध्यान रहे कि फोन में बैटरी पर्याप्त हो और बेहतर होगा कि आप इसके लिए WiFi का इस्तेमाल करें.

Advertisement

MIUI 11 अपडेट में यूजर्स को मॉडर्न UI, डायनैमिक साउंड सिस्टम, डायनैमिक फॉन्ट सिस्टम, MI वर्क ऐप, Mi Go ऐप और ऐसे ही कई और फीचर्स मिलेंगे. साथ ही इसमें एंड्रॉयड 10 के भी सारे बड़े अपडेट भी मिलेंगे. हालांकि याद रहे कि MIUI 11 कस्टमाइज्ड वर्जन है ऐसे में स्टॉक एंड्रॉयड की तुलना में कई फीचर्स अलग तरह से मिलेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement