
चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi एक नया समार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. ये स्मार्टफोन Redmi K30 Pro होगा और इसका एक टीजर जारी किया गया है. कुछ समय पहले से इस स्मार्टफोन्स की डीटेल्स लीक हो रही हैं.
Redmi K30 Pro के टीजर पोस्टर के मुताबिक ये ऑल स्क्रीन डिजाइन वाला समार्टफोन होगा और डिस्प्ले में पिल शेप्ड फ्रंट कैमरा दिया गया है. पिछले साल दिसंबर में कंपनी ने Redmi K30 और Redmi K30 5G लॉन्च किया था. यहां भी डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया था.
Redmi K30 Pro मार्च में लॉन्च किया जाएगा. चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर Redmi की तरफ से ये कन्फर्म कर दिया गया है. Redmi K30 Pro में भी 5G कनेक्टिविटी दी जाएगी.
Redmi K30 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि नहीं हुई है. चूंकि ये स्मार्टफोन 5G होगा, इसलिए इसमें Qualcomm का Snapdragon X55 मोडेम दिया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया जाएगा.
रिपोर्ट के मुताबिक Redmi K30 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी जाएगी. ये स्मार्टफोन चीन के बाद जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है. Xiaomi इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने एक ट्वीट किया है.
यह भी पढ़ें - Reliance Jio के इस पॉपुलर प्रीपेड प्लान में अब मिलेगी कम वैलिडिटी
इस ट्वीट में उन्होंने ISRO के चेयरमैन K. Sivan के साथ फोटो पोस्ट की है. उन्होंने कहा है कि अगले Redmi स्मार्टफोन में भारत में बनाया गया ISRO का सैटेलाइट नेविगेशन सिस्टम NavIC होगा.
गौरतलब है कि Xiaomi ने भारत में Redmi K30 को POCO X2 के नाम से हाल ही में लॉन्च किया है जिसमें 120Hz की डिस्प्ले दी गई है.