Advertisement

Galaxy M30 और Redmi Note 7: इन दोनों की होगी भारत में टक्कर

Galaxy M30 और Redmi Note 7 ये दोनों स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने वाले है. इन दोनों की कीमत लगभग एक तरह की होगी और ये एक सेग्मेंट के ही होंगे.

Xiaomi Redmi Note 7 Xiaomi Redmi Note 7
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

सैमसंग ने Galaxy M30 का टीजर जारी कर दिया है. इस स्मार्टफोन को भारत में Redmi Note 7 को टक्कर देने के लिए लॉन्च जल्दी ही किया जा सकता है. इस सम्मार्टफोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं और इसमें Sony IMX सेंसर होगा. इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं. Redmi Not 7 पहले ही चीन में लॉन्च हो चुका है. इसलिए इसके स्पेसिफिकेशन्स आप सब को पहले से ही पता हैं. कीमत भी चीन की पता है. हम दोनों स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेसन्स और भारत में इनकी संभावित कीमतों के बारे में बताते हैं.

Advertisement
Galaxy M30

इस स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरे दिए जाएंगे – इनमें से एक 13 मेगापिक्सल का, दूसरा 5 मेगापिक्सल का और तीसरा भी 5 मेगापिक्सल सेंसर दिया जा सकता है. सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा. इस स्मार्टफोन में नॉच भी दिया गया है. 

रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन में Exynos 7904 चिपसेट दिया जाएगा , यही चिपसेट Galaxy M20 में भी दिया गया है. इसमें यूएसबी टाइप सी दिया जाएगा और 3.5mm जैक भी होगा. मेमोरी की बात करें तो इसमें 6GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी जाएगी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकेगा. इस स्मार्टफोन की एक खासियत इसकी बैटरी भी हो सकती है, क्योंकि खबर है कि इसमें 5,000mAh दिया जा सकता है. 

कीमत फिलहाल साफ नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह 15,000 रुपये के अंदर ही लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement
Xiaomi Redmi Note 7

Galaxy M30 की तरह ही ये स्मार्टफोन में भी एक तरह से कैमरा सेंट्रिक है. हालांकि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा नहीं है, लेकिन इसमें 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और डुअल सेटअप है. इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 625 दिया गया है. इस स्मार्टफोन के तीन मेमोरी वेरिएंट्स हैं.

भारत में यह 28 फरवरी को लॉन्च होगा. इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6.3 इंच की है. इसमें 4,000mAh की बैटरी है और यूएसबी टाइप सी सपोर्ट दिया गया है.

कीमत की बात करें तो Redmi Note 7 भारत में 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement