
Redmi Note 7 Pro का एक नया 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया गया है. शाओमी इंडिया ने अपने सोशल मीडिया चैनल्स पर इसकी जानकारी दी है. ये नया वेरिएंट Note 7 Pro के मौजूदा वेरिएंट्स 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध रहेगा. बीते दिनों कंपनी ने Redmi Note 7 Pro के 6GB रैम वेरिएंट को ओपन सेल में उपलब्ध भी कराया था.
Redmi Note 7 Pro के नए 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है. रेडमी इंडिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी घोषणा की है. इस हैंडसेट को ग्राहक फ्लिपकार्ट और शाओमी की वेबसाइट से खरीद पाएंगे. नए वेरिएंट की बिक्री कल यानी बुधवार को दोपहर 12 बजे से होगी.
फोन के साथ दिए गए लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो एयरटेल ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 1,120GB तक 4G डेटा मिलेगा. वहीं जियो ग्राहकों को 198 रुपये और इससे ज्यादा के रिचार्ज प्लान के साथ डबल डेटा बेनिफिट मिलेगा.
आपको बता दें Redmi Note 7 Pro को फरवरी के अंत में 4GB + 64GB और 6GB + 128GB वेरिएंट में पेश किया गया था और इनकी कीमत क्रमश: 13,999 रुपये और 16,999 रुपये रखी गई थी. दोनों ही वेरिएंट्स नेप्चून ब्लू, नेबूला रेड और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में आते हैं.
Redmi Note 7 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
नए रैम और स्टोरेज ऑप्शन के अलावा Note 7 Pro में और कोई बदलाव देखने को मिलेगा. इसमें 11nm प्रोसेस पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर मौजूद है. साथ ही इसमें 19.5:9 रेश्यो, गोरिल्ला ग्लास 5 और वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ 6.3-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) स्क्रीन दी गई है. फोटोग्राफी और वीडियो के लिए रियर में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद हैं. इस सेटअप में 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं. साथ ही 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट भी दिया गया है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है और यहां फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. इसका सेल्फी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है.