Advertisement

Realme 3 pro vs Redmi Note 7 Pro vs Galaxy M30 : कौन है बेस्ट?

Redmi Note 7 Pro, Realme 3 Pro, Samsung Galaxy M30 - ये तीनों स्मार्टफोन्स 15 हजार रुपये के अंदर के हैं और तीनों में नेक टु नेक फाइट है.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में मिड रेंज की जंग तेज हो गई है. शाओमी के बाद सैमसंग और अब ओपो की कंपनी Realme ने मार्केट में मिड रेंज सेग्मेंट में एक नया स्मार्टफोन Realme 3 Pro लॉन्च किया है. सैमसंग का भी M30 स्मार्टफोन इसी कैटिगरी के अंदर आता है. अगर आप 15 हजार रुपये के अंदर कोई स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी में हैं ये तीनों ही स्मार्टफोन्स आपक लिए बेहतर हो सकते हैं. हम आपको इन तीनों स्मार्टफोन्स के बारे में बताते हैं.

Advertisement

कीमत

Samsung Galaxy M30 – 4GB और 64GB वेरिएंट (14,999 रुपये)

Redmi Note 7 Pro – 4GB रैम और 64GB वेरिएंट (13,999 रुपये )

Realme 3 Pro – 4GB रैम और 64GB वेरिएंट (13,999 रुपये)

स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

Redmi Note 7 Pro में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है

Realme 3 Pro में भी 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है

Galaxy M30 में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है.

तीनों स्मार्टफोन की डिस्प्ले लगभग एक जैसी लगेगी.

प्रॉसेसर

Redmi Note 7 Pro में Qualcomm Snapdragon 675 ऑक्टाकोर प्रॉसेसर दिया गया है.

Realme 3 Pro में Qualcomm Snapdragon 710 AIE प्रॉसेसर दिया गया है.

Galaxy M30 में Exynos 7904 प्रॉसेसर दिया गया है. 

Realme और Redmi वाले स्मार्टफोन्स के प्रॉसेसर में ज्यादा फर्क नहीं है. हालांकि Snapdragon 710 को थोड़ा ज्यादा पावरफुल माना जाता है, लेकिन इसकी भी शर्ते हैं और यह आपके यूसेज पर भी डिपेंड करता है. सैमसंग का प्रॉसेसर Snapdragon 660 के लेवल का या यों कहें की उससे बेटर है. यानी यहां सैमसंग  का डाउसाइड है.

Advertisement
कैमरा

Redmi Note 7 Pro – इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर सेटअप दिया गया है. सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

Galaxy M30 में तीन कैमरे हैं – 13 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है.

Realme 3 Pro – 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं. सेल्फी के लिए इसमें 25 मेगापिक्सल का सेंसर है.

Redmi Note 7 Pro इस डिपार्टमेंट में बेहतर है. दूसरी नंबर पर सैमसंग को रख सकते हैं. फिलहाल Realme 3 Pro रिव्यू के दौर में है, लेकिन अब तक की टेस्टिंग में सेल्फी कैमरे बेहतर है.

बैटरी

Redmi Note 7 Pro में 4,000mAh की बैटरी है. यह USB Type C के साथ 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Galaxy M30 – इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है यूएसबी टाइप सी भी है, लेकिन इसमें 15W का ही सपोर्ट है.

Realme 3 Pro – इस स्मार्टफोन में 4045mAh की बैटरी यहा VOOC फ्लैश चार्ज सपोर्ट करता है.

Redmi  और Realme जल्दी चार्ज होते हैं, लेकिन ओवरऑल Galaxy M30 की बैटरी बैकअप इन दोनों पर भारी पड़ता है.

Advertisement

सॉफ्टवेयर

Redmi Note 7 Pro में Android 9.0 Oreo बेस्ड MIUI 10 दिया गया है.

Galaxy M130 में Android 8.0 बेस्ड Experience UI है.

Realme 3 Pro में Android 9.0 Pie बेस्ड Color OS है.

सॉफ्टवेयर डिपार्टमेंट में सैमसंग का का यूजर इंटरफेस ज्यादा बेहतर लगता है. हालांकि इसमें Android 8 ही है. Realme और Redmi में नए वर्जन का एंड्रॉयड है.

डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी

Redmi Note 7 Pro – दोनों तरफ ग्लास पैनल है और बिल्ड क्वॉलिटी बेहतर है.

Realme 3 Pro – यहां डुअल टोन ग्लास बॉडी मिलती है.

Galaxy M30 – सिंपल और ट्रेडिशनल सैमसंग डिजाइन

Redmi Note 7 Pro और Realme 3 Pro डिजाइन के मामले में Galaxy M30 से निश्चित तौर पर आगे हैं. अगर डुअल टोन वाली ग्लास बॉडी चाहिए तो Realme 3 Pro ले सकते हैं. अगर आपको सिंपल और सॉलिड क्वॉलिटी चाहिए तो Note 7 Pro और Galaxy M30 ले सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement