Advertisement

Redmi Note 9 Pro लॉन्च, पढ़ें इसी कीमत वाले Galaxy M30s के साथ तुलना

Redmi Note 9 Pro और Samsung Galaxy M30s एक ही सेग्मेंट के स्मार्टफोन्स हैं. दोनों की ही कीमतें 12,999 रुपये से शुरू होती हैं.

Redmi Note 9 pro Redmi Note 9 pro
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

Xiaomi ने भारत में Redmi Note 9 Pro लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 12,999 रुपये से है. इस सेग्मेंट में सैमसंग का Galaxy M30s भी है जो भारत में काफी पॉपुलर है.

इन दोनों स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन्स जान कर समझने की कोशिश करते हैं कि इन दोनों स्मार्टफोन्स में कौन एक दूसरे पर भारी है. हालांकि Galaxy M30s पिछले साल लॉन्च किया गया था, इसलिए इसके स्पेसिफिकेशन्स में फर्क होगा.

Advertisement

चूंकि ये दोनों एक ही सेग्मेंट के स्मार्टफोन हैं. अगर आप इन्हें खरीदने की तैयारी में हैं तो कंपेयर करने में आसानी होगी.

Xiaomi Redmi Note 9 Pro स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले – 6.67 इंच फुल एचडी प्लस (IPS डिस्प्ले)

प्रॉसेसर – Qualcomm Snapdragon 720G

जीपीयू - Adreno 618

रैम - 6GB तक

रियर कैमरा – क्वॉड रियर कैमरा सेटअप. 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड, 5 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसिंग कैमरा

फ्रंट कैमरा – 16 मेगापिक्सल

बैटरी – 5020mAh (फास्ट चार्ज सपोर्ट)

सॉफ्टवेयर – Android 10

कनेक्टिविटी – साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, हेडफोन जैक, जीपीएस, NavIC, USB Type C पोर्ट, स्पीकर ग्रिल

मेमोरी वेरिएंट – 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज, 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज

कलर वेरिएंट – ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट और इंटरस्टेलर ब्लैक

यह भी पढ़ें - Redmi Note 9 Pro, Pro Max भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Advertisement

Samsung Galaxy M30s फुल स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले – 6.4 इंच फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED

प्रॉसेसर – Exynos 9611 (10nm) ऑक्टाकोर

जीपीयू – Mali G72

रैम - 6GB तक

रियर कैमरा – ट्रिपल रियर सेंसर. 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड और 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसिंग

फ्रंट कैमरा – 16 मेगापिक्सल

बैटरी – 6,000mAh (15W फास्ट चार्जिंग)

सॉफ्टवेयर – Android बेस्ड One UI

कनेक्टिविटी – साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, हेडफोन जैक, जीपीएस, NavIC, USB Type C पोर्ट, स्पीकर ग्रिल

मेमोरी वेरिएंट – 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज, 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज, 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज

कलर वेरिएंट – ओपल ब्लैक, सफायर ब्लू, पर्ल व्हाइट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement