Advertisement

12 मार्च को आ रहा है Redmi Note 9 सीरीज, ये होंगी खासियतें

Xiaomi Redmi Note 9 भारत में इसी महीने लॉन्च हो रहा है कंपनी ने इसके लिए माइक्रो साइट तैयार कर ली है जहां इसके बारे में बताया गया है.

Redmi Note 9 Series Redmi Note 9 Series
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi भारत में 12 मार्च को नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने टीजर जारी कर दिया है. कंपनी Redmi Note 9 सीरीज के स्मार्टफोन पेस करेगी.

Redmi Note 9 और Redmi Note 9 Pro इस दिन लॉन्च किए जाएंगे. इस स्मार्टफोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा. इसे कंपनी 12 मार्च को दोपहर 2 बजे लॉन्च करेगी.

Advertisement

इस फोन का टीजर जारी किया जा चुका है. Xiaomi India हेड मनु कुमार जैन के एक ट्वीट से इस स्मार्टफोन की झलक मिली है. इस स्मार्टफोन में हेडफोन जैक, स्पीकर ग्रिल और प्रीमिमय डिजाइन होगा.

टीजर इमेज से ऐसा भी लग रहा है कि Redmi Note 9 Pro में 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दी जाएगी. Amazon India और Xiaomi ने इस स्मार्टफोन के लिए एक माइक्रो साइट बनाई है जिसमें इस स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स के बारे में बताया गया है.

यह भी पढ़ें - Oppo का 48MP कैमरे वाला फोन हुआ सस्ता, अब 14,990 रुपये में खरीदें

कैमरा को लेकर कंपनी ज्यादा प्रचार कर रही है, इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है. प्रोसेसर भी पावरफुल होने की उम्मीद है.

कंपनी ने कहा है कि ये गेमिंग के लिए शानदार होगा. Redmi 9 सीरीज को कंपनी ऑनलाइन लॉन्च कर रही है और इसके लिए किसी तरह का इवेंट आयोजित नहीं किया जाएगा.

Advertisement

Redmi Note 9 सीरीज में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा और कंपनी ने दावा किया है कि ये काफी फास्ट होगा. चूंकि भारत में Redmi Note सीरीज काफी पॉपुलर है, इसलिए कंपनी इसकी कीमत भी आक्रामक रख कर नोट की लेगेसी को बरकार रखना चाहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement