Advertisement

पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ Redmi Pro 2 की तस्वीर लीक

Redmi Pro 2 चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर एक रेडमी प्रो 2 स्मार्टफोन की कथित तस्वीर सामने आई है. साथ ही इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आए हैं.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST

कुछ दिन पहले ही शाओमी के सीईओ Lei Jun को एक कथित Redmi फोन के साथ देखा गया था. इसमें स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और पॉप-अप सेल्फी कैमरा मौजूद था. अब एक लीक से ये जानकारी सामने आई है कि इस स्मार्टफोन को Redmi Pro 2 बोला जाएगा और इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. साथ ही इसका प्राइमरी सेंसर 48-मेगापिक्सल का होगा.

Advertisement

हालिया लीक इमेज में Redmi Pro 2 को फ्रंट और बैक से देखा जा सकता है. साथ ही यहां स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आए हैं. फिलहाल ये साफ नहीं है कि इसे नए बस-ब्रांड Redmi के तहत लॉन्च किया जाएगा या नहीं. चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर एक टिप्सटर ने कथित Redmi Pro 2 की फोटो लीक की है. इस पोस्टर में दावा किया गया है कि इसमें स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, पॉप-अप सेल्फी कैमरा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर मिलेगा.

Credit- Weibo

स्पेसिफिकेशन्स और इमेज को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ये वही स्मार्टफोन है, जिसे कुछ दिन पहले देखा गया था. इमेज से ये भी मालूम हो रहा है कि Redmi Pro 2 के बैक में ग्रेडिएंट पैनल होगा और ट्रिपल रियर कैमरा वर्टिकल शेप वाला होगा. साथ ही पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिए जाने की वजह से इसमें बिना किसी नॉच के साथ डिस्प्ले दिया जाएगा. वॉल्यूम और पावर बटन फोन के राइट साइड में दिए जाने की उम्मीद है.   

Advertisement

ये पहला मौका है जब स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर वाले किसी रेडमी फ्लैगशिप फोन को ढंग से देखा गया हो. इससे पहले जो तस्वीर पिछले हफ्ते Lei Jun के साथ नजर आई थी वो काफी बर्ल्ड थी. इमेज से मालूम हो रहा है कि ये फोन रेड कलर वाला होगा और इसमें 3.5mm हेडफोन जैक भी मिलेगा. कंपनी ने पहले भी ये पुष्टि की थी कि एक स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन को तैयार किया जा रहा है. ऐसे में माना जा सकता है कि ये Redmi Pro 2 ही हो. लेकिन ये जानकारी केवल अफवाह भी हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement