
Xiaomi के सब-ब्रांड रेडमी द्वारा चीन में 10 दिसंबर को Redmi K30 स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाना है. चर्चा है कि कंपनी इस दिन Poco F2 को भी लॉन्च कर सकती है. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक इस इवेंट में कुछ और प्रोडक्ट्स की भी लॉन्चिंग की जा सकती है. एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 10 दिसंबर को रेडमी द्वारा एक स्मार्ट स्पीकर और एक राउटर भी लॉन्च किया जाएगा.
Gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट और रेडमी ब्रांड के जनरल मैनेजर Lu Weibing ने हालिया इंटरव्यू में कुछ चीजों का खुलासा किया है. शाओमी ने एक ‘1+4+X’ मॉडल को एडॉप्ट किया है. यहां '4', प्रोडक्ट्स की चार कैटेगरी के संदर्भ में इस्तेमाल किया गया है. इसमें स्मार्ट टीवी, नोटबुक, राउटर और स्मार्ट स्पीकर्स शामिल हैं.
कुछ महीनों पहले शाओमी के रेडमी ब्रांड ने अपने लेटेस्ट लैपटॉप और स्मार्ट TV मॉडलों को भी लॉन्च किया था. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी दिसंबर में दो नए प्रोडक्ट्स को भी लॉन्च करेगी. कंपनी ने दो नए रेडमी डिवाइसेज के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी है. केवल इतना बताया गया है कि इन्हें Redmi K30 के साथ लॉन्च किया जाएगा. पूरी संभावना है कि शाओमी के बाकी प्रोडक्ट्स की ही तरह इनकी भी कीमत थोड़ी कम ही होगी.
Redmi K30 के स्पेसिफिकेशन्स बारे में बात करें तो एक लीक्ड रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच LCD डिस्प्ले, डुअल पंच-होल कटआउट के साथ फुल-स्क्रीन डिजाइन, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर और 27W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलेगी. इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा. साथ ही ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10-बेस्ड MIUI 11 पर चलेगा.
फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 60MP IMX686 प्राइमरी सेंसर, 8MP टेलीफोटो कैमरा, 13MP वाइड एंगल कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर मिलेगा. सेल्फी के लिए इसमें 32MP प्राइमरी सेल्फी कैमरा और एक TOF सेंसर मिलेगा.