Advertisement

राजा हरिश्चंद्र फीचर फिल्म आज ही हुई थी रिलीज

भारत की पहली फुल लेंथ फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र को आज ही रिलीज किया गया था.

Raja Harishchandra Raja Harishchandra
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2016,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

राजा हरिश्चंद्र को हमारे देश के पहले फुल लेंथ फीचर फिल्म के तौर पर जाना जाता है, यह फिल्म 3 मई के रोज साल 1913 में रिलीज हुई थी.

  • इस फिल्म में महारानी तारामती का किरदार एक पुरुष कलाकार ने अदा किया था.
  • इस फिल्म के निर्माण में कुल 7 महीने और 21 दिन का वक्त लगा था.
  • इस फिल्म का निर्देशन बॉलीवुड के दिग्गज फिल्मकार दादासाहेब फाल्के ने किया था.
  • इस फिल्म का प्रचार उन दिनों "57,000 तस्वीरों से तैयार परफॉर्मेंस, दो मील लंबी पिक्चर. सब कुछ तीन आना में" वाले विज्ञापन के जरिए किया गया था.
  • इसे भारत की बेहद खास और पहली मराठी फिल्म होने का दर्जा भी प्राप्त है.
सौजन्य: NEWSFLICKS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement