Advertisement

LoC पर PAK को मुंहतोड़ जवाब, 96 घंटे में सेना ने मार गिराए 13 आतंकी

सेना के बयान के अनुसार, "तब से लेकर अब तक, गुरेज और उड़ी सेक्टरों में अभियानों में तेजी आई है. उड़ी सेक्टर में अब तक पांच सशस्त्र घुसपैठिए मार गिराए गए, जबकि एक घुसपैठिया गुरेज सेक्टर में मारा गया."

भारतीय सेना भारतीय सेना
नंदलाल शर्मा
  • श्रीनगर,
  • 10 जून 2017,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

भारतीय सेना ने शनिवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम करते हुए बीते 96 घंटों के दौरान 13 आतंकवादियों को मार गिराया गया. सेना के उत्तरी कमान के उधमपुर मुख्यालय ने एक बयान में कहा, "जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार हथियारों से लैस घुसपैठियों के कई समूहों को दाखिल कराने की पाकिस्तानी सेना की कुटिल चाल को हमारे सक्रिय अभियानों द्वारा नाकाम किया जाना जारी है."

Advertisement

बयान के मुताबिक, "जवानों द्वारा निरंतर अभियानों के दौरान नियंत्रण रेखा के गुरेज, माचिल, नौगाम और उड़ी सेक्टरों में घुसपैठियों के कई समूहों का सफलतापूर्वक पता लगाया गया, जिसके बाद 96 घंटों के दौरान 13 आतंकवादी मार गिराए गए." बयान में कहा गया है कि उसमें चार और तीन घुसपैठियों के समूह भी शामिल हैं, जिन्हें माचिल और नौगाम सेक्टरों में आठ जून को खत्म किया गया था.

सेना के बयान के अनुसार, "तब से लेकर अब तक, गुरेज और उड़ी सेक्टरों में अभियानों में तेजी आई है. उड़ी सेक्टर में अब तक पांच सशस्त्र घुसपैठिए मार गिराए गए, जबकि एक घुसपैठिया गुरेज सेक्टर में मारा गया."

बयान के मुताबिक, "मारे गए घुसपैठियों के पास से विस्फोटक, ज्वलनशील पदार्थ, हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए, जिससे संकेत मिलता है कि रमजान के पवित्र महीने में निर्दोष लोगों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की साजिश में पाकिस्तान शामिल है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement