Advertisement

रिलायंस इंडस्ट्रीज की आम बैठक आज, कंपनियों के शेयरों में तेजी

देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की आज सालाना आम बैठक (AGM) है. इस बैठक में रिलायंस जियो समेत कई अहम घोषणाएं की जा सकती हैं.

मुकेश अंबानी मुकेश अंबानी
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की आज सालाना आम बैठक (AGM) है. इस बैठक में रिलायंस जियो समेत कई अहम घोषणाएं की जा सकती हैं.

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की मीटिंग गुरुवार की सुबह 11 बजे मुंबई स्थ‍ित बिड़ला मातोश्री सभागार में शुरू होगी. जियो की लॉन्च‍िंग के बाद कंपनी की जितनी भी एजीएम हुई हैं, उसमें जियो को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं.

Advertisement

इस बार ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मुकेश इस बैठक में जियो फाइबर सर्विस की कीमतों की  घोषणा कर सकते हैं. मुकेश बैठक में ब्रॉडबैंड सर्विस का कमर्श‍ियल लॉन्च कर सकते हैं.

बता दें कि मुकेश अंबानी ने इससे पहले की सालाना आम बैठक में जियो फीचर फोन की घोषणा की थी. इस फोन को 1500 रुपये की रिफंडेबल कीमत के साथ लॉन्च किया गया था. आज इस फोन का फीचर फोन मार्केट में बोलबाला है.

आरआईएल की 41वीं आम बैठक से पहले कंपनी के शेयरों में बढ़त नजर आ रही है. फिलहाल आरआईएल के शेयर 1.26 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. बता दें कि मार्केट कैप के मामले में रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement