Advertisement

Jio का नया ऑफर, इस पुराने प्लान में अब मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

रिलायंस जियो के ऑफर्स खत्म होने के नाम नहीं ले रहे हैं. लोगों को आजकल जियो की आदत सी हो गई है. कभी बड़े ऑफर्स तो कभी प्लान में बदलाव, फिलहाल JioFi डिवाइस में भी ऑफर दिया जा रहा है. लेकिन इस बीच कंपनी ने गुप्त तरीके से अपने पुराने 149 रुपये वाले प्लान में बड़ा बदलाव किया है.

जियो का नया ऑफर जियो का नया ऑफर
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

रिलायंस जियो के ऑफर्स खत्म होने के नाम नहीं ले रहे हैं. लोगों को आजकल जियो की आदत सी हो गई है. कभी बड़े ऑफर्स तो कभी प्लान में बदलाव, फिलहाल JioFi डिवाइस में भी ऑफर दिया जा रहा है. लेकिन इस बीच कंपनी ने गुप्त तरीके से अपने पुराने 149 रुपये वाले प्लान में बड़ा बदलाव किया है. इस प्लान में जहां पहले केवल 2GB डेटा दिया जाता था, उसे अब अनलिमिटेड डेटा कर दिया गया है.

Advertisement

149 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को पहले 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 300 SMS और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जाता था. लेकिन अब 28 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान में 2GB डेटा को बदलकर अनलिमिटेड कर दिया गया है. हालांकि यहां एक शर्त है. ग्राहकों को अभी भी 2GB 4G डेटा ही दिया जाएगा और ये लिमिट खत्म हो जाने के बाद जो इंटरनेट सेवा मिलेगी उसकी स्पीड 64kbps की होगी. पुराने 149 रुपये वाले प्लान में किसी भी तरह का डेटा लिमिट खत्म हो जाने के बाद नहीं दिया जा रहा था.

इसके अलावा आपको बता दें, अपने 4G VoLTE नेटवर्क पर ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल का वादा करने के बाद रिलायंस जियो कुछ ग्राहकों के लिए कॉल 300 मिनट प्रतिदिन तक की लिमिट तय कर रहा है. रिपोर्ट्स से ये पता चला है कि कुछ ग्राहकों को कंपनी केवल हर दिन 300 मिनट ही वॉयस कॉल दे रही है. मालूम हुआ है कि कंपनी ने ये कदम 'अनलिमिटेड कॉल' फीचर के दुरुपयोग होने की वजह से उठाया है.

Advertisement

रिलायंस जियो के प्रियॉरिटी टीम ने टेलीकॉम टॉक को ये पुष्टि दी कि वे कुछ ग्राहकों के लिए वॉयस कॉल की लिमिट प्रतिदिन 300 मिनट कर रहे हैं. टीम का कहना है कि कुछ ग्राहक इस अनलिमिटेड कॉल फीचर की मदद से प्रतिदिन 10 घंटे से भी ज्यादा कॉल कर रहे हैं. इसमें मार्केटिंग और प्रमोशनल कॉल भी शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement