Advertisement

रिलायंस जियो की एवरेज 4G LTE स्पीड सबसे कम: ओपन सिग्नल रिपोर्ट

ओपन सिग्नल लंदन स्थित सेल्यूलर और वाईफाई नेटवर्क सिग्नल मैपिंग की कंपनी है. ये फर्म मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट कनेक्टिविटी से जुड़े आंकडों का विश्लेषण करती है. ताजा आंकड़े दिसंबर से 2016 से फरवरी 2017 के हैं. 

Jio Speed Jio Speed
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 40वें एजीएम के दौरान कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो की उपलब्धियां गिनाईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों से जियो की स्पीड सबसे तेज रही है.

ओपन सिग्नल की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक देश भर में रिलायंस जियो  की एवरेज 4G LTE स्पीड सबसे कम है. हालांकि जियो का नेटवर्क पीक एवरेज स्पीड के मामले में दूसरे नंबर पर है.

Advertisement

ओपन सिग्नल लंदन स्थित सेल्यूलर और वाईफाई नेटवर्क सिग्नल मैपिंग की कंपनी है . ये फर्म मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट कनेक्टिविटी से जुड़े आंकडों का विश्लेषण करती है. ताजा आंकड़े दिसंबर से 2016 से फरवरी 2017 के हैं. 

ओपन सिग्नल की रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो की एवरेज पीक स्पीड 50Mbps है जो इसकी एवरेज डाउनलोड स्पीड 3.9Mbps से 13 गुना ज्यादा है.

देश की नंबर-1 टेलीकॉम ऑपरेटर एयरटेल की एवरेज पीक स्पीड 56.6Mbps की है जो इसकी एवरेज डाउनलोड स्पीड 11.5Mbps से 5 गुना ज्यादा है.

वोडाफोन और आईडिया की पीक एवरेज स्पीड इसकी एवरेज डाउनलोड स्पीड से लगभग चार गुना तेज है.

ओपन सिग्नल ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक सिर्फ कुछ ही महीनों में रिलायंस जियो ने ऐतिहासिक बढ़ोतरी करते हुए 100 मिलियन कस्टमर्स बटोरे हैं. ज्यादा वक्त जियो ने कस्टमर्स को फ्री डेटा दिए हैं.

Advertisement

ओपन सिग्नल के केविन फिचार्ड ने ब्लॉगपोस्ट में कहा है, ‘जियो का नेटवर्क ओवर लोडेड हो गया है. नेटवर्क कंजेशन की वजह से जियो स्लो हो रहा है, क्योंकि दूसरे ऑपरेटर्स की तुलने में इससे लोग ज्यादा जुड़ रहे हैं’

ओपन सिग्नल के मुताबिक ज्यादात मौकों पर कस्टमर्स को पीक एवरेज स्पीड नहीं मिलती. इसकी वजह इस नेटवर्क पर ज्यादा डेटा की खपत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement