Advertisement

Jio के ग्राहक करते हैं अमेरिका के बराबर डेटा का इस्तेमाल, जल्द शुरू हो सकती है ब्रॉडबैंड सेवा

जियो ने बयान में कहा कि डेटा के इस्तेमाल के मामले में वह वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ी नेटवर्क हो गई है. आने वाले महीनों में एक लाख मोबाइल साइट और स्थापित कर नेटवर्क के आकार को दोगुना किया जाएगा.

Jio Jio
साकेत सिंह बघेल/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 8:31 AM IST

नई टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने नेटवर्क के साइज को डबल करने की योजना बनाई है. इसके लिए कंपनी का इरादा आने वाले महीनों में एक लाख अतिरिक्त मोबाइल साइट लगाने का है. इसके साथ ही कंपनी जल्द ही ब्रॉडबैंड सेवा की शुरुआत कर सकती है.

कंपनी ने बयान में कहा कि डेटा के इस्तेमाल के मामले में वह वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ी नेटवर्क हो गई है. आने वाले महीनों में एक लाख मोबाइल साइट और स्थापित कर नेटवर्क के आकार को दोगुना किया जाएगा.

Advertisement

बयान में कहा गया है, जियो के ग्राहक आज अमेरिका में सभी मोबाइल नेटवर्क के बराबर डेटा की खपत कर रहे हैं. वे चीन के मोबाइल नेटवर्क की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक डेटा का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह इस बात से ये पता चलता है कि भारत डिजिटलीकरण और डिजिटल जीवन को दुनिया में बाकी देश की तुलना में अधिक तेजी से अपना रहा है.

जियो ने बताया कि 31 मार्च, 2017 तक उसके नेटवर्क पर ग्राहकों की संख्या बढ़कर 10.89 करोड़ हो गई. बयान में कहा गया है, प्रति माह 110 करोड़ गीगाबाइट के डेटा ट्रैफिक और 220 करोड़ वॉयस और वीडियो मिनट्स प्रतिदिन के साथ जियो डेटा के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क बन गई है.

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी ने कहा कि उसने भविष्य के लिए तैयार नेटवर्क बनाया है, जिसमें आसानी से 5G का इस्तेमाल किया जा सकता है. कंपनी ने कहा कि ट्राई माईस्पीड पोर्टल के अनुसार जियो की एवरेज डाउनलोड स्पीड मार्च, 2017 में 15MBPS रही, जो किसी अन्य ऑपरेटर से दोगुनी है.

Advertisement

जियो के पास दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीनफिल्ड 4G LTE वायरलेस ब्रॉडबैंड नेटवर्क है और उसके मोबाइल टावरों की संख्या एक लाख है. आने वाले महीनों में एक लाख टावर और जोड़े जाएंगे.

इसके अलावा, जियो अपने फायबर-टू-द-होम (FTTH) बिजनेस का विस्तार करेगी, जिसके लिए कुछ जगहों पर टेस्टिंग चल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement