Advertisement

Jio ने पेश किया नया डिजिटल पैक, रोज 2GB डेटा मिलेगा मुफ्त

रिलायंस जियो ने जियोफोन यूजर्स के लिए मॉनसून हंगामा ऑफर पेश करन के बाद अब प्रीपेड यूजर्स के लिए नया ऑफर पेश किया है. ग्राहकों को इस ऑफर के तहत 2GB डेटा मुफ्त में मिलेगा. यहां जानें क्या है पूरा ऑफर.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

रिलायंस जियो ने मॉनसून सीजन में कई ऑफर्स पेश किए हैं. हाल ही में मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी जियो ने जियोफोन के लिए मॉनसून हंगामा ऑफर भी पेश किया है. अब कंपनी अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए भी सरप्राइज लेकर आई है. जियो ने एक नया डिजिटल पैक लॉन्च किया है, जोकि एक नया प्रीपेड प्लान नहीं है बल्कि एक एड-ऑन पैक है जिसे जियो मुफ्त में दे रहा है.

Advertisement

इस डिजिटल एड-ऑन पैक के तहत कंपनी ग्राहकों को सब्सक्राइब्ड प्लान के अलावा रोजाना 2GB डेटा देगी. जियो का ये नया ऑफर केवल 30 जुलाई तक के लिए ही वैलिड है और इसे चुनिंदा जियो ग्राहकों को ही उपलब्ध कराया जाएगा. लेकिन किन ग्राहकों को ये फायदा दिया जाएगा. इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. हालांकि ये साफ तौर पर तय है कि ऑफर केवल जियो प्रीपेड ग्राहकों के लिए ही है. ध्यान रहे इस ऑफर के तहत SMS या कॉलिंग का कोई अतिरिक्त फायदा ग्राहकों को नहीं मिलेगा.

इन सब के साथ ही आपको बता दें रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एनुअल जनरल मीटिंग के दौरान कंपनी ने रिलायंस जियोफोन को लेकर कुछ ऑफर्स का ऐलान किया था जिसकी शुरुआत हो चुकी है. ग्राहक अब कोई भी पुराना फीचर फोन बदलकर JioPhone ले सकते हैं. इसके लिए प्रभावी कीमत 501 रुपये रखी गई है. साथ ही ये 501 रुपये तीन साल बाद वापस भी मिल जाएंगे. हालांकि इस ऑफर का फायदा ग्राहकों को तब ही मिलेगा जब ग्राहक फोन खरीदते वक्त 594 रुपये वाला जियो रिचार्ज कराते हैं.

Advertisement

रिलायंस जियो ने JioPhone 2 का भी ऐलान किया है जिसमें QWERTY कीपैड दी गई है और स्क्रीन भी बड़ी है. इसके अलावा जियो मॉनसून हंगामा ऑफर की शुरुआत भी हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement