Advertisement

रिलायंस जियो ने 1,999 रुपये में लॉन्च किया JioFi 4G Hotspot

रिलायंस जियो ने नया JioFi 4G वायरलेस हॉटस्पॉट लॉन्च किया है, जो 1,999 में उपलब्ध है. इस डिवाइस से एक साथ 10 लोग नेट का इस्तेमाल कर पाएंगे.

JioFi 4G वायरलेस हॉटस्पॉट हुआ लॉन्च JioFi 4G वायरलेस हॉटस्पॉट हुआ लॉन्च
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

रिलायंस जियो सिम मिलना भले ही लोगों के लिए मुश्किल हो लेकिन रिलायंस JioFi 4G वायरलेस हॉटस्पॉट अब दुकानों पर लोगों को आसानी से उपलब्ध होगा.

रिलायंस जियो ने 2600 mAh बैटरी और Oled डिस्प्ले के साथ रिलायंस JioFi 4G वायरलेस हॉटस्पॉट लॉन्च किया है. इसकी कीमत 1,999 रुपये है और यह भारत के कुछ शहरों में मिलना शुरू हो गया है.

Advertisement

यह नया JioFi पहले की अपेक्षा बड़ा है और इसके किनारे बहुत स्मूद हैं. यह डिवाइस दिखाता है कि पॉवर ऑफ है या ऑन, कितनी बैटरी बची है, 4G और वाई-फाई का सिग्नल कैसा है. इसमें माइक्रो एसडी कार्ड भी आप लगा सकते हैं, जिसकी मेमोरी 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है.

इस डिवाइस से जियो के 'वेलकम ऑफर' के तहत 31 दिसंबर तक फ्री डाटा मिलेगा. रिलायंस JioFi से एक डिवाइस से एक साथ 10 लोग नेट चला सकते है. साथ ही यह पोर्टेबल भी है. आप जहां चाहें इसे लेकर जा सकते हैं. एक बार चार्ज करने पर यह 5 घंटे चलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement