Advertisement

Jio ने पेश किया जियोफाइबर माइग्रेशन प्लान, जानें विस्तार से

रिलायंस जियो ने JioFiber हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विस की घोषणा 2018 में की थी. हालांकि कंपनी ने इसकी कमर्शियल लॉन्चिंग इस साल सितंबर में की. इससे पहले तक केवल लोगों को प्रीव्यू प्लान ऑफर किया गया था.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

  • JioFiber की कमर्शियल लॉन्चिंग सितंबर में हुई थी
  • जियोफाइबर प्लान्स की शुरुआती कीमत 699 रुपये है

रिलायंस जियो ने JioFiber हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विस की घोषणा 2018 में की थी. हालांकि कंपनी ने इसकी कमर्शियल लॉन्चिंग इस साल सितंबर में की. इससे पहले तक केवल लोगों को प्रीव्यू प्लान ऑफर किया गया था. हालांकि अब पेड प्लान्स को जारी कर दिया गया है. ऐसे में अब कंपनी प्रीव्यू प्लान का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को पेड प्लान्स में शिफ्ट करना चाह रही है. इसी वजह से कंपनी ने नए जियोफाइबर माइग्रेशन प्लान को पेश किया है.

Advertisement

जियोप्रीव्यू प्लान के ग्राहकों को सीधे किसी पेड प्लान में जाने की जरूरत नहीं है वे आसानी से शिफ्ट होने के लिए जियोफाइबर माइग्रेशन प्लान का इस्तेमाल कर सकते हैं. टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक जियो द्वारा माइग्रेशन प्लान उन यूजर्स को उपलब्ध कराया जा रहा है जिन्होंने पेड प्लान के लिए सब्सक्राइब नहीं किया है.

इस प्लान में 50GB डेटा लिमिट और 7 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है. यूजर्स 50GB की लिमिट तक 100mbps की स्पीड एन्जॉय कर सकते हैं. इसके बाद स्पीड घटकर 1Mbps हो जाएगी. हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि अगर यूजर्स जियोफाइबर माइग्रेशन प्लान के एक्टिव होने के 7 दिनों के दौरान पेड प्लान के साथ रिचार्ज करते हैं तो पेड प्लान्स तुरंत ऐक्टिवेट हो जाएंगे. इस रिचार्ज से माइग्रेशन प्लान बंद हो जाएगा. ऐसे में ग्राहक माइग्रेशन प्लान खत्म होने के बाद ही पेड प्लान से रिचार्ज करें.

Advertisement

JioFiber माइग्रेशन प्लान खत्म होने के बाद ग्राहकों को किसी एक पेड प्लान में से सेलेक्ट करना होगा. इनकी शुरुआत 699 रुपये से होती है. 699 रुपये वाला प्लान सबसे सस्ता प्लान है. इस प्लान में हर महीने 100GB डेटा मिलता है और इसकी स्पीड 100mbps की होती है. इसी तरह टॉप 8,499 रुपये वाले प्लान में 5000GB डेटा के साथ 1Gbps की स्पीड मिलती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement