Advertisement

सैमसंग स्मार्टफोन यूजर्स को मिलेगा 3 महीने के लिए फ्री 4G इंटरनेट: रिपोर्ट

रिलायंस जियो सैमसंग के सेलेक्टेड 4G स्मार्टफोन में 3 महीनों तक फ्री 4G अनलिमिटेड डेटा के साथ कई आकर्षक ऑफर दे  रहा है.

सैमसंग के स्मार्टफोन यूजर्स के लिए खुशखबरी सैमसंग के स्मार्टफोन यूजर्स के लिए खुशखबरी
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

अगर आपके पास सैमसंग का स्मार्टफोन है तो आपके लिए अच्छी खबर हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो ने सैमसंग के साथ एक करार किया है जिसके तहत सैमसंग के 4G एनेबल्ड स्मार्टफोन्स में जियो प्रिव्यू ऑफर दिए जाएंगे.

इससे पहले तक रिलायंस जियो के ऑफर्स रिलायंस रिटेल के Lyf स्मार्टफोन्स के लिए थे. खबरों के मुताबिक रिलायंस रिलायंस जियो प्रिव्यू ऑफर के तहत सैमसंग स्मार्टफोन्स यूजर्स को तीन महीने तक अनलिमिटेड 4G डेटा, एचडी वॉयस और वीडियो कॉलिंग जैसे फीचर्स फ्रीम मिलेंगे.

Advertisement

इसके लिए आपको सैमसंग का नया स्मार्टफोन लेने की जरूरत नहीं है. रिपोर्ट में इस ऑफर के लिए योग्य सैमसंग स्मार्टफोन की लिस्ट दी गई है जिनमें ये ऑफर्स दिए जाएंगे.

योग्य सैमसंग स्मार्टफोन्स की लिस्ट
Samsung Galaxy S7, Galaxy S7 Edge, Galaxy Note 5, Galaxy Note 5 Duos, Galaxy S6 Edge, Galaxy S6 Edge+, Duos, Galaxy S6 Edge, Galaxy S6 Edge+, Galaxy A5, Galaxy A5 (2016), Galaxy A7, Galaxy A7 (2016), Galaxy A8, Galaxy Note 4

ऐसे करें इस ऑफर को ऐक्टिवेट
इस ऑफर के लिए दिए गए स्मार्टफोन्स के यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर से MyJio एप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद उन्हें Get Jio Sim के ऑप्शन पर क्लिक करके बार कोड वाला कूपन जेनरेट करना होगा. इस कूपन में ऑफर की वैलिडिटी होगी और जिस डिवाइस से इसे जेनरेट किया गया है सिर्फ उसी में काम करेगा.

Advertisement

इसके अलावा कस्टमर्स को अपनी पहचान के लिए आइडेंटिटी प्रूफ और अड्रेस प्रूफ की जरूरत होगी. यहां से आप आइडेंटिटी प्रूफ का सेलेक्शन कर सकते हैं. फ्री रिलायंस जियो सिम लेने के लिए रिलायंस डिजिटल स्टोर में जाकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे. नया सिम लगा कर यूजर्स को टेलीवेरिफिकेशन के लिए 1977 पर कॉल करना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement