Advertisement

Airtel के बाद अब Jio ने शुरू की Wi-Fi कॉलिंग, ऐसे होगा फायदा

Jio ने भारत में सब्सक्राइबर्स के लिए Wi-Fi कॉलिंग की शुरुआत कर दी है. ये जानकारी एक रिपोर्ट के हवाले से मिली है. इस फीचर से यूजर्स सेल्यूलर की जगह Wi-Fi नेटवर्क के जरिए वॉयस कॉल्स कर सकते हैं या रिसीव कर सकते हैं.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

  • Jio ने भारत में सब्सक्राइबर्स के लिए शुरू की Wi-Fi कॉलिंग
  • इससे Wi-Fi नेटवर्क के जरिए वॉयस कॉल किया जा सकता है

Jio ने भारत में सब्सक्राइबर्स के लिए Wi-Fi कॉलिंग की शुरुआत कर दी है. ये जानकारी एक रिपोर्ट के हवाले से मिली है. इस फीचर से यूजर्स सेल्यूलर की जगह Wi-Fi नेटवर्क के जरिए वॉयस कॉल्स कर सकते हैं या रिसीव कर सकते हैं. Wi-Fi कॉलिंग यानी VoWi-Fi के जरिए सब्सक्राइबर्स को भीड़भाड़ वाले इलाके में भी बेहतर इंडोर कवरेज और अच्छी कॉल क्वालिटी मिलेगी.

Advertisement

पिछले हफ्ते एयरटेल ने भारत में सब्सक्राइबर्स के लिए Wi-Fi कॉलिंग की शुरुआत की थी. हालांकि अभी ये दिल्ली-एनसीआर तक की सीमित है और इसका फायदा केवल एयरटेल ब्रॉडबैंड के जरिए ही लिया जा सकता है. मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी जियो द्वारा Jio Wi-Fi कॉलिंग की टेस्टिंग पिछले काफी दिनों से की जा रही थी और अब एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, इस सर्विस का विस्तार कुछ और क्षेत्रों में किया गया है.

टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक जियो वाई-फाई कॉलिंग नासिक, महाराष्ट्र सर्किल और दिल्ली में उपलब्ध है. हालांकि अभी एयरटेल की ही तरह जियो वाई-फाई कॉलिंग को भी केवल चुनिंदा डिवाइसेज के लिए उपलब्ध कराया गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक नासिक के एक यूजर ने ट्विटर पर iPhone के साथ कॉम्पैटिबल जियो वाई-फाई कॉलिंग फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है.

Advertisement

फिलहाल जियो ने आधिकारिक तौर पर भारत में इस सर्विस की घोषणा नहीं की है. वहीं एयरटेल ने दिल्ली-एनसीआर के एयरटेल यूजर्स के लिए वाई-फाई कॉलिंग सर्विस की घोषणा कर दी है. हालांकि इसे ऐक्सेस करने के लिए आपको एयरटेल ब्रॉडबैंड और कॉम्पैटिबल डिवाइस की जरूरत होगी. इसमें OnePlus 7 सीरीज, OnePlus 7T सीरीज, Xiaomi POCO F1, Redmi K30 Pro, Samsung Galaxy M30s, Galaxy A10s, Galaxy J6, Galaxy On6 और iOS 13 से ऊपर पर चलने वाले iPhone शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement