Advertisement

दांतों से तंबाकू के दाग हटाने के 5 आसान तरीके

अगर आप तंबाकू-गुटखा खाते हैं और लाख कोशिशों के बावजूद इनकी वजह से दांतों पर जमे दागों को हटा नहीं पा रहे हैं तो कुछ ऐसा करना कारगर होगा...

दांतों से ऐसे हटाएं तंबाकू का दाग दांतों से ऐसे हटाएं तंबाकू का दाग

तंबाकू और गुटखा खाने की वजह से दांतों पर कालापन जम जाता है. लाख कोशिशों के बावजूद दांतों पर जमे इनके दाग नहीं जाते. ऐसे में कई बार आपको शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ती है.

बढ़ानी है 8 साल उम्र तो कुछ देर रहें मौन...

दांतों पर जमे दाग को कुछ आसान तरीकों से हटाया जा सकता है. जानिये उपाय...

1. दिन में दो बार करें दांतों की सफाई. जीफ की सफाई न भूलें.

Advertisement

ब्रिटनी स्पीयर्स जैसा फिगर चाहती हैं तो ये करें...

2. दांतों की सतह को साफ और चिकना रखें. इस पर तंबाकू के दाग नहीं जमेंगे. सुबह ब्रश करने के अलावा रात को भी सोने से पहले ब्रश करें.

3. खाने के बाद कुल्ला करना न भूलें. खासकर अगर तंबाकू खाये हैं तो उसके बाद कुल्ला करें और उंगली से दांतों को रगड़ लें.

अंडा खाकर 15 दिनों में यूं घटाएं वजन 

4. ब्रश करने के बाद दांतों पर बेकिंग पाउडर रगड़ लें. इससे तंबाकू का दाग खत्म हो जाएगा.

5. रोजाना गाजर खाएं. गाजर में मौजूद रेशे, आपके दांतों के बीच फंसी गंदगी को साफ कर देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement