Advertisement

Auto Expo16 : Renault ने पेश की नई Duster, इसी साल आएगी बाजार में

ऑटो एक्सपो में गुरुवार को Renault ने नई Duster पेश की है. कंपनी ने कहा है कि इस एसयूवी का यह मॉडल इसी साल लॉन्च हो जाएगा.

ऑटो एक्सपो में दिखी Renault नई Duster ऑटो एक्सपो में दिखी Renault नई Duster
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

Renault ने गुरुवार को दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016 में नई Duster पेश की है. इस एसयूवी को भारत में इसी साल लॉन्च किया जाएगा. 2011 के बाद से कॉम्पैक्ट एसयूवी का यह पहला प्रॉपर लॉन्च होगा.

फीचर्स के लिहाज से यह नई Duster पूरी तरह ब्राजीलियन मॉडल की तरह है. नई Duster में ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन होगा जो कुछ बदलाव के साथ लॉन्च कि‍या जाएगा.

Advertisement

AMT से लैस एसयूवी का कॉम्पैक्ट वर्जन ही Renault Duster Easy-R AMT है. कंपनी ने इसे क्रेयान ऑरेंज कलर में पेश किया है. हालांकि कंपनी ने कहा है कि इसके लिए वह नए CMO-10 इंजन का इस्तेमाल करेगी.

आइए जानते हैं क्या हैं इसके खास फीचर्स-

- नया CMO-10 इंजन कंपार्टमेंट

- नया T4 E&E आर्किटेक्चर

- रिवाइज्ड रूफ

- रिवाइज्ड फॉग लैम्प्स

- इलेक्ट्रिकली एडजेस्ट करने वाला शीशा

- गन मेटल से बने पहिए

- ऑटोमैटिक एयर कंडिशन

- पीछे देखने के लिए नई गाइडलाइन के साथ नए तरीके का कैमरा

- स्पीड लिमिटर

- फ्रैब्रिक मैटेरियल की सीट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement