Advertisement

पद्मावत को लेकर भड़की एक्ट्रेस, कहा- रेप, यौन शोषण और भ्रूण हत्या करो बैन

पद्मावत फिल्‍म को लेकर जारी विरोध पर एक्‍ट्रेस रेणुका शाहणे ने कड़ा विरोध दर्ज किया है. उन्‍होंने फेसबुक पर एक पोस्‍ट की है.

पद्मावत पद्मावत
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्‍ली,
  • 22 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

पद्मावत फिल्‍म को लेकर जारी विरोध पर एक्‍ट्रेस रेणुका शहाणे ने कड़ा विरोध दर्ज किया है. उन्‍होंने फेसबुक पर एक पोस्‍ट की है, जिसमें उन्‍होंने पद्मावत बैन करने की बजाय महिलाओं के साथ होने वाले रेप, सेक्‍शुअल मॉलेस्‍टेशन,  भ्रूण हत्या पर बैन लगाने का संदेश दिया है.

रेणुका ने अपना संदेश तस्‍वीरों के माध्‍यम से दिया है, पहली तस्‍वीर में वो पद्मावत बैन के पोस्‍टर पर रेड क्रॉस दिखाया है. वहीं दूसरी तस्‍वीरों में वो खुद रेप, सेक्‍शुअल मॉलेस्‍टेशन,  भ्रूण हत्या पर बैन लगाने के संदेश लिखे पोस्‍टर हाथ में लिए खड़ी हैं. उनका यह पोस्‍ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है.

Advertisement

UP से गुजरात तक करणी सेना की 'महाभारत'

संजय लीला भंसाली की फिल्‍म पद्मावत पर कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए करणी सेना का विरोध जारी है. 25 जनवरी को देशभर में भंसाली की फिल्म पद्मावत को रिलीज़ होना है. करणी सेना समेत कई संगठनों ने फिल्म के बहिष्कार का एलान कर रखा है.  नतीजतन देश भर में करणी सेना और दूसरे संगठनों के बेकाबू लोग हिंसा पर उतर आए हैं.  

अब खबरें आ रही हैं कि पद्मावत को बैन करने को लेकर अब राजस्थान और मध्यप्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. इस मामले पर 23 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट करेगी सुनवाई. इन राज्यों ने एक SC में एक संशोधन याचिका दायर की है.  इस मामले में हरिष साल्वे वायाकॉम की सुनवाई के लिए मौजूद थे.

कुरुक्षेत्र के मॉल में फायरिंग और तोड़फोड़

Advertisement

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में फिल्म पद्मावत के विरोध का मामला सामने आया है. कुरुक्षेत्र के एकमात्र मॉल केसल मॉल में अज्ञात लोगों ने फायरिंग और तोड़फोड़ की. उपद्रवी बाइक पर सवार होकर आए थे. ये हमला शाम को करीब आठ बजे हुआ. बदमाशों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. हरियाणा में मंत्री अनिल विज एक तरफ थिएटरों को पद्मावत दिखाने के लिए सुरक्षा देने को तैयार हैं, वहीं दूसरी तरफ बार-बार दोहरा रहे हैं कि किसी भी स्वाभिमानी और देशभक्त इंसान को ये फिल्म नहीं देखनी चाहिए

गुरुग्राम के थि‍एटर मालिकों को धमकी

फिल्म पद्मावती किसी हाल में भी रिलीज ना हो सके इस मिशन में पूरी तरह से करणी सेना जुट गई है. कई राज्यों में उत्पाद मचाने के बाद अब करणी सेना के लोग गुडगांव के थि‍एटर मालिकों को पर्चे बांटकर फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं करने की हिदायायत दे रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement