Advertisement

विकास दुबे के पिता की मौत की झूठी खबर हुई वायरल, पुलिस अधिकारी ने किया खंडन

सोमवार शाम को विकास दुबे के पिता राम कुमार दुबे की हार्ट अटैक से मौत की खबर कुछ समाचार ग्रुपों में शेयर हुई थी. जिसके बाद यह खबर तेजी से शेयर की जाने लगी. हालांकि जब इसकी पड़ताल की गई तो यह खबर पूरी तरह गलत और झूठी निकली.

एनकाउंटर में मारा गया था विकास दुबे (फाइल फोटो) एनकाउंटर में मारा गया था विकास दुबे (फाइल फोटो)
कुमार अभिषेक
  • कानपुर,
  • 13 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:32 AM IST

  • सोमवार शाम उड़ी विकास दूबे के पिता की मौत की खबर
  • वॉट्सएप पर फैली इस खबर को पुलिस ने बताया अफवाह

यूपी पुलिस के हाथों एनकाउंटर में मारे गए दुर्दांत अपराधी विकास दुबे के परिवार से जुड़ी एक फर्जी खबर सोमवार शाम को सोशल मीडिया पर वायरल हुई. दरअसल सोमवार शाम को विकास दुबे के पिता राम कुमार दुबे की हार्ट अटैक से मौत की खबर कुछ समाचार ग्रुपों में शेयर हुई थी, जिसके बाद यह खबर तेजी से शेयर की जाने लगी. हालांकि जब इसकी पड़ताल की गई तो यह खबर पूरी तरह गलत और झूठी निकली. बिल्हौर कोतवाली के सीओ संतोष सिंह ने भी इस खबर का खंडन किया है.

Advertisement

संतोष सिंह ने कहा कि वॉट्सएप पर फैली विकास दुबे के पिता के मौत की खबर पूरी तरह से अफवाह है. उन्होंने कहा, "सोशल मीडिया में कुछ शरारती तत्व अभियुक्त विकास दुबे के पिता रामकुमार दुबे के हार्टअटैक से मृत्यु की सूचना वायरल कर रहे हैं. यह सूचना पूर्णतः गलत व फर्जी है. कृपया ऐसी भ्रामक व असत्य सूचनायें प्रसारित न करें, अन्यथा संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी."

आपको बता दें कि कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों के शहीद होने के सात दिन बाद गैंगस्टर विकास दुबे शुक्रवार को पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था. इससे पहले पुलिस ने विकास दुबे के कई साथियों को भी मार गिराया था.

यह भी पढ़ें: मारा गया गैंगस्टर, UP एसटीएफ ने कानपुर में किया ढेर

बिकरू गांव में पुलिस पर चलवाई थी गोली

Advertisement

बता दें कि कानपुर से सटे बिकरू गांव में दो और तीन जुलाई की दरमियानी रात पुलिस और विकास दुबे के गिरोह के बीच खूनी मुठभेड़ हुई थी. विकास दुबे के गुर्गों ने जेसीबी मशीन लगाकर पुलिस का रास्ता बंद कर दिया था. जैसे ही पुलिसवाले आगे बढ़े तो पहले से छतों पर तैनात उसके गुर्गों ने तीन तरफ से फायरिंग शुरू कर दी थी, जिसमें 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. विकास दुबे के खिलाफ 60 एफआईआर दर्ज हैं. 2001 में विकास दुबे ने मंत्री संतोश शुक्ल का कत्ल कर दिया था.

विकास दुबे के पिता

यह भी पढ़ें: विकास दुबे के पड़ोसी के घर से हुई थी सबसे ज्यादा फायरिंग

यहां आपको बता दें कि कानपुर गोलीकांड के बाद फरार हुए विकास दुबे के खिलाफ जब पुलिसिया कार्रवाई शुरू हुई. उस वक्त विकास दुबे के पिता ने कहा था कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है. विकास दुबे के पिता ने कहा था, 'हम जानते ही नहीं कि हमारे बेटे ने ऐसा अपराध किया. दुबे (बेटा) अपराधी होता तो अब तक एनकाउंटर कर दिया गया होता.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement