Advertisement

Republic Day Offer: BSNL ने उतारा 26 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान

Republic Day Offer सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने रिपब्लिक डे के खास मौके पर 26 दिनों की वैलिडिटी वाला एक खास प्लान उतारा है.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

रिपब्लिक डे के खास मौके पर सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक नया 269 रुपये का पैक लॉन्च किया है. BSNL के इस नए प्लान की वैलिडिटी 26 दिनों की है और इसमें ग्राहकों को 2.6GB डेटा मिलेगा. रिपब्लिक के मौके पर लॉन्च किए गए इस प्लान में ग्राहकों को 2,600 की फ्री कॉलिंग और 260 SMS मैसेज भी फ्री मिलेंगे. इस प्लान को एक सीमित समय के लिए ही उतारा गया है. इस प्लान का फायदा ग्राहक 26 जनवरी (रिपब्लिक डे) से लेकर 31 जनवरी तक उठा सकते हैं.

Advertisement

विस्तार से जानें BSNL रिचार्ज पैक

नए BSNL Combo STV 269 पैक को पूरे भारत में 269 रुपये में उपलब्ध कराया गया है. इस प्लान में 2,600 मिनट टॉक-टाइम, 260 मैसेज और 2.6GB डेटा ऑफर किया जा रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी 26 दिनों की रखी गई है. इस प्रीपेड प्लान को खास तौर पर रिपब्लिक डे के मौके पर उतारा गया है. ऐसे में इस प्लान में हर फायदे में 2 और 6 डिजिट शामिल है. ये एक ओपन मार्केट प्लान है.

नए रिपब्लिक रिचार्ज से पहले BSNL ने अपने 99 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में बदलाव किया था. कंपनी ने अपने 99 रुपये वाले प्लान को खास तौर पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के लिए उतारा था. अब बदलाव के बाद इस प्लान में 26 दिनों की वैलिडिटी की जगह 24 दिनों की वैलिडिटी ग्राहकों को मिलेगी.

Advertisement

हाल ही में सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने 899 रुपये का का भी प्लान लॉन्च किया था. BSNL के इस नए 899 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को रोज 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (मुंबई और दिल्ली छोड़कर) और रोज 50SMS दिया जा रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी 180 दिनों की है. यानी पूरी वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को कुल 270GB डेटा दिया जा रहा है.

BSNL का ये नया 899 रुपये वाला प्लान एक ओपन मार्केट प्लान नहीं है. फिलहाल इस प्लान का फायदा आंध्र-प्रदेश और तेलंगाना सर्किल ग्राहकों को ही दिया जा रहा है. ये कंपनी का हाफ ईयरली प्लान है. ये कंपनी की ओर से इस तरह का लॉन्च किया गया दूसरा प्लान है. इससे पहले कंपनी ने पिछले साल 999 रुपये का प्लान भी लॉन्च किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement