Advertisement

26 जनवरी पर आतंकी हमले का अलर्ट, BSF ने शुरू किया 'ऑपरेशन सर्द हवा'

गणतंत्र दिवस के अवसर जहां पूरे देश में जोरदार तैयारी चल रही है तो वहीं सुरक्षाकर्मी इस मौके पर किसी भी आतंकी वारदात को नाकाम करने को पूरी तरह से मुस्तैद हैं. पहाड़ी सीमाओं पर ठंड के साथ सर्द हवाओं के बीच भी सुरक्षाकर्मी तैनात हैं.

कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ठंड बढ़ने के बावजूद सुरक्षा में मुस्तैद जवान (फाइल-PTI) कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ठंड बढ़ने के बावजूद सुरक्षा में मुस्तैद जवान (फाइल-PTI)
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST

  • बीएसएफ ने बॉर्डर पर शुरू किया 'ऑपरेशन सर्द हवा'
  • आतंकी हमले को देखते हुए ट्रूप्स की संख्या बढ़ाई गई

गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के अवसर पर पूरा देश अलर्ट पर है. खासतौर पर अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने 'ऑपरेशन सर्द हवा' शुरू किया है.

इसके लिए जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के बॉर्डर पर 15 दिन का अलर्ट जारी किया गया है. किसी भी तरीके के आतंकी हमले से निपटने के लिए बीएसएफ ने बॉर्डर पर ट्रूप्स की संख्या बढ़ा दी है.

Advertisement

6 तरीके से आतंकी हमला

खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस 26 जनवरी पर पाकिस्तान बॉर्डर पर 6 तरीके से आतंकी हमला कर सकता है.

पहला, आतंकी लॉन्च पैड से मसरूर बड़ा भाई के जरिए पाकिस्तान अफगानी और तालिबानी आतंकियों की घुसपैठ करा सकता है. इन आतंकियों की मदद पाकिस्तान रेंजर्स कर रहे हैं.

दूसरा, पाकिस्तान ड्रोन के जरिए हथियार भी भेज सकता है. बीएसफ सूत्र बताते हैं कि आतंकी कमांडर पाक आर्मी और ISI की मदद से प्री प्रोग्राम्ड ड्रोन का इस्तेमाल हथियार भेजने के लिए कर सकते हैं.

तीसरा, सूत्र बताते हैं कि पंजाब और राजस्थान में स्मगलरों के जरिये खालिस्तान समर्थकों को 26 जनवरी के अवसर पर खलल डालने के लिए हथियार पहुंचा सकते हैं.

चौथा, वहीं इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (ICP), अटारी बॉर्डर, हुसैनीवाला बॉर्डर और करतारपुर कॉरिडोर पर अलर्ट जारी कर दिया गया है. बीएसफ ने इन जगहों पर अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ा दी है. शक है कि आतंकी 26 जनवरी के जश्न में खलल डाल सकते हैं.

Advertisement

पांचवां, बीएसएफ ने जम्मू के 13 छोटे नाले और 3 बड़ी नदियों में भी अलर्ट बढ़ा दिया है. बीएसएफ ने सिर्फ जम्मू ही नहीं पंजाब की नदियों वाले इलाके में भी अलर्ट जारी कर दिया है. इन क्षेत्रों में इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस भी बढ़ा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें---- दिल्लीः बचकर चलें, फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते 22-23 जनवरी को बंद रहेंगे ये रास्ते

छठा, गुजरात के हरामी नाले के इलाके से लश्कर के आतंकी घुसपैठ कर सकते है. इसके चलते बीएसएफ ने फास्ट अटैक  क्राफ्ट और ऑल टेरेन व्हीकल की गस्ती बढ़ा दी है. साथ ही ट्रूप्स की संख्या भी बढ़ा दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement