Advertisement

स्टडी : सोने से तेज होती है बच्चों की यादाश्त

मस्त‍िष्क विकास के लिए नींद बेहद जरूरी है. खासतौर से नींद बच्चों को शब्द याद रखने में कैसे मददगार होती है, जानिये...

मानसिक विकास के लिए पर्याप्त नींद है जरूरी मानसिक विकास के लिए पर्याप्त नींद है जरूरी
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा नये-नये शब्द सीखे और उसका भाषाई ज्ञान बेहतर हो तो उसे अतिरिक्त एक-आध घंटे सोने की छूट दें.

जी हां, एक हालिया अध्ययन में यह दावा किया गया है कि 10 से 12 घंटे की नींद लेने वाले बच्चों की भाषाई जानकारी बेहतर होती है.ऐसे बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शब्द याद रहते हैं.

Advertisement

ऑफिस और बच्चे की जिम्मेदारी, ऐसे बनाएं संतुलन

यह अध्ययन यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना के शोधकर्ताओं ने किया है. अध्ययन में तीन साल की आयुवर्ग वाले बच्चों को रखा गया.

शोधकर्ताओं के अनुसार अध्ययन के दौरान ऐसे बच्चों में भाषा की समझ बेहतर पाई गई, जो दोपहर में स्कूल से आने के बाद सोते हैं.

सावधान! दमा पीड़ित बच्चों को हो सकती हैं ये बीमारियां...

हालांकि शोधकर्ताओं का कहना है कि यह जरूरी नहीं कि बच्चा दोपहर में सोये ही. अगर वह रात में या पूरे 24 घंटे के दौरान किश्तों में भी 12 घंटे की नींद पूरी कर लेता है तो यह उसके ब्रेन के विकास के लिए कारगर साबित हो सकता है.

कहीं आपका बच्चा इंटरनेट गेमिंग एडिक्शन का शिकार तो नहीं...

उम्र के लिहाज से कितनी नींद जरूरी
0-3 महीने बच्चों के लिए 14 से 17 घंटे
4-11 महीने बच्चों के लिए 12 से 15 घंटे
1-2 साल के बच्चों के लिए 11 से 14 घंटे
3-5 साल के बच्चों के लिए 10 से 13 घंटे
6-13 साल के बच्चों के लिए 9 से 11 घंटे

Advertisement

महंगा खिलौना नहीं, आत्मविश्वास देते हैं कम आय वाले माता-पिता

14-17 साल के किशोरों के लिए 8 से 10 घंटे
18-25 साल के यूवा वयस्क के लिए 7 से 9 घंटे
26-64 साल के वयस्कों के के लिए 7 से 9 घंटे
65 साल से ऊपर 7 से 8 घंटे

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement