Advertisement

QR कोड से ट्रांजैक्शन पर ऑफर्स की होगी भरमार! RBI की समिति से मिले संकेत

रिजर्व बैंक की एक समिति ने कहा है कि सरकार को ग्राहकों के बीच क्यूआर (क्विक रिस्पांस) कोड के जरिये लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन देना चाहिए.

क्यूआर कोड से ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने की सिफारिश क्यूआर कोड से ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने की सिफारिश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

  • रिजर्व बैंक की समिति ने सरकार से की सिफारिश
  • क्यूआर कोड के विश्लेषण के लिए बनी थी समिति

आने वाले दिनों में यह संभव है कि क्यूआर (क्विक रिस्पांस) कोड के जरिए ट्रांजैक्शन करने पर आपको ऑफर्स की भरमार मिले. दरअसल, रिजर्व बैंक की एक समिति ने सरकार से क्यूआर कोड के जरिए ट्रांजैक्शन करने वाले ग्राहकों को प्रोत्साहन देने को कहा है. समिति ने कहा कि अर्थव्यवस्था में नकदी के इस्तेमाल को कम करने के लिए यह एक बेहतर विकल्प हो सकता है.

Advertisement

क्या है सिफारिश में?

आईआईटी मुंबई के प्रोफेसर एमरिटस डी बी पाठक की अध्यक्षता वाली रिजर्व बैंक की इस समिति ने क्यूआर कोड पर सुझाव दिए हैं. इसके साथ ही समिति ने कहा है कि जो व्यापारी इलेक्ट्रॉनिक तरीके से भुगतान स्वीकार करते हैं उन्हें टैक्स प्रोत्साहन भी दिया जाना चाहिये.

क्यूआर कोड के विश्लेषण के लिए गठित इस समिति ने कहा कि देश में क्यूआर कोड के जरिये लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए और इसे लोगों के बीच आकर्षक बनाने के लिये सरकार को प्रोत्साहन योजनाओं को भी शुरू करना चाहिए.

10 अगस्त तक मांगे सुझाव

रिजर्व बैंक को सौंपी गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कागज आधारित क्यूआर कोड काफी सस्ता और लागत प्रभावी है. इसमें रखरखाव की भी जरूरत नहीं पड़ती है. रिजर्व बैंक ने इस रिपोर्ट पर लोगों और अन्य संबंधित पक्षों से 10 अगस्त तक अपने सुझाव और टिप्पणियां भेजने को कहा है.

Advertisement

क्या है क्यूआर कोड?

यह एक तरह का बारकोड होता है जिसे मशीन के जरिये पढ़ लिया जाता है.क्यूआर कोड के जरिये विभिन्न बिक्री केन्द्रों और दुकानों पर मोबाइल से आसानी से भुगतान किया जा सकता है. क्यूआर कोर्ड के जरिये कोई भी बिजली, पानी, पेट्रोल, डीजल, किराना सामान, यात्रा और अन्य कई तरह के भुगतान कर सकता है.

ये पढ़ें—अब आधार को ऑफलाइन कर सकेंगे वेरिफाई, आया QR कोड

वहीं, क्यूआर कोड पर्याप्त सूचनाओं को अपने में संग्रहित रख सकता है. भारत में क्यूआर कोड भुगतान प्रणाली व्यापक तौर पर तीन तरह से- भारत क्यूआर, यूपीआई क्यूआर और प्राप्रिएटरी क्यूआर-- के जरिये काम करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement