Advertisement

कोरोना वायरस: क्रूज शिप पर कैद लोगों के परीक्षण में 355 लोगों के रिजल्ट पॉजिटिव

क्रूज शिप पर कोरोना वायरस से संक्रमित कई लोग पाए गए हैं. कोरोना वायरस से संक्रमित सभी भारतीयों से टोक्यो में भारतीय दूतावास ने संपर्क किया है और उनका इलाज चल रहा है. उनका स्वास्थ्य स्थिर बना हुआ है और उनमें सुधार हो रहा है.

तीसरा भारतीय नागरिक कोरोना वायरस से संक्रमित तीसरा भारतीय नागरिक कोरोना वायरस से संक्रमित
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

  • 73 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण नहीं मिले
  • डायमंड प्रिसेंस में तीसरे भारतीय में वायरस की पुष्टि

जापान में क्रूज शिप डायमंड प्रिंसेस में सवार लोगों के कोरोना वायरस के परीक्षण किए जा रहे हैं. इसमें कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 355 हो गई है. जापान के स्वास्थ्य मंत्री ने इस मामले की पुष्टि की. कट्सुनोबु काटो ने सार्वजनिक प्रसारक एनएचके (NHK) की गोलमेज चर्चा के दैरान कहा, 'अब तक हमने 1,219 व्यक्तियों का टेस्ट किया है. उन लोगों में 355 लोगों के पॉजिटिव रिजल्ट आए हैं. उनमें से 73 लोगों में संक्रमण के किसी भी लक्षण का पता नहीं चला है.

Advertisement

क्रूज शिप में तीसरे भारतीय में वायरस की पुष्टि

यही नहीं क्रूज शिप पर कोरोना वायरस से संक्रमित कई लोग पाए गए हैं. इन लोगों में तीन भारतीय क्रू सदस्य भी शामिल हैं. सभी लोगों का इलाज जारी है. वहीं समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक जापान में भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को कहा कि क्वाराटाइंड क्रूज शिप डायमंड प्रिंसेस में सवार तीसरा भारतीय नागरिक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. दूतावास ने ट्वीट कर कहा, '14 फरवरी, 2020 के अपडेट के अनुसार, जहाज पर सवार 218 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें तीन भारतीय क्रू सदस्य भी शामिल हैं. भारतीय नागरिक समेत सभी 218 लोगों को आगे के इलाज और लोगों से अलग रखने के लिए अस्पताल ले जाया गया है.' फिलहाल ये आंकड़ा अभी तक बढ़कर 355 हो गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जापान के जहाज में फंसा भारतीय कोरोना से पीड़ित, 20 फरवरी को देश लौटने की उम्मीद

दूतावास का कहना है कि क्रूज में सवार और किसी भारतीय में संक्रमण के किसी भी लक्षण का पता नहीं चला है. दूतावास ने हेल्थ बुलेटिन में कहा, 'कोरोना वायरस से संक्रमित सभी भारतीयों से टोक्यो में भारतीय दूतावास ने संपर्क किया है और उनका इलाज चल रहा है. उनका स्वास्थ्य स्थिर बना हुआ है और उनमें सुधार हो रहा है.'

बीजिंग पहुंचने वाले लोगों को 14 दिनों तक अलग रहने के निर्देश

दूसरी ओर कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए चीन हर संभव एहतियात बरत रहा है. इस बीच अधिकारियों ने चीनी राजधानी में आने वाले सभी लोगों को 14 दिनों के लिए अन्य व्यक्तियों से दूर रखने का आदेश दिया है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजिंग के वायरस रोकथाम कार्य समूह ने शुक्रवार को इस संबंध में नोटिस जारी किया था. यह आदेश चीन में मनाए जाने वाले चंद्र नव वर्ष को देखते हुए दिया गया है, क्योंकि इस पर्व के लिए लोग बड़ी संख्या में जुटते हैं. इसके साथ ही अधिकारियों ने बीजिंग के निवासियों को भी एहतियात बरतने के लिए अलर्ट किया है. प्रकोप को रोकने के लिए इस वर्ष चीन में अवकाश अवधि भी बढ़ा दी गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Corona: चीन में हर मिनट कहर बरपा रहा कोरोना वायरस, 24 घंटे में 143 मरीजों ने दम तोड़ा

बीजिंग में दो करोड़ से अधिक लोग रहते हैं. शुक्रवार को मिस्र में पहले कोरोना वायरस मामले की पुष्टि हुई थी, जो अफ्रीकी महाद्वीप में वायरस का पहला मामला है. चीन के बाहर अभी तक 24 देशों में 500 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और 3 मौतें भी हो चुकी हैं. बताया जा रहा है कि यह मौत हांगकांग, फिलीपींस और जापान में हुई हैं. शनिवार तक चीन में वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,523 पहुंच गई गई है. यहां अभी तक कुल 66,492 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement