Advertisement

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी किए 5वीं, 8वीं के नतीजे

पंजाब के शिक्षा विभाग ने 5वीं और 8वीं की सालाना परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए है. बोर्ड की ओर से यह परीक्षा पहली बार ली गई थी.

Result Result

पंजाब के शिक्षा विभाग ने 5वीं और 8वीं की सालाना परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए है. बोर्ड की ओर से यह परीक्षा पहली बार ली गई थी.

ज्यादा अंक लेने के मामले में पांचवीं में फाजिल्का और आठवीं में गुरदासपुर जिला अव्वल रहा. 5वीं और 8वीं की सालाना परीक्षा लेने वाला पंजाब देश का पहला सूबा बना है.

5वीं में 2,14,053 स्‍टूडेंट्स में से 42,128 बच्चों ने 80 फीसदी और 1,44,049 ने 60 फीसदी से ज्‍यादा नंबर हासिल किए. आठवीं के कुल 2,21,716 बच्चों में से 24567 बच्चों ने 80 फीसदी से ज्यादा और 1,38,175 बच्चों ने 60 फीसदी से अधिक अंक लिए.

Advertisement

शिक्षामंत्री डॉ. दलजीच चीमा ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देने के साथ टीचरों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि 5वीं और 8वीं का बेस्ट रिजल्ट देने वाले टीचर्स को प्रशंसा पत्र दिए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि शिक्षा का अधिकार एक्ट के तहत 33 फीसदी से कम अंक वाले बच्चों को फेल नहीं किया जा सकता. इन्हें ई-ग्रेड के साथ अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement