Advertisement

बरेली में रिटायर्ड BDO की पत्नी की हत्या कर लाखों की लूट

बरेली में बदमाशों ने एक रिटायर्ड बीडीओ के घर में डकैती की खौफनाक घटना को अंजाम दे दिया. डकैतों ने रिटायर्ड बीडीओ केसी गुप्ता की पत्नी की निर्मम हत्या कर दी, जबकि उन्हें पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल बीडीओ अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां हालत नाजुक है.

रिटायर्ड बीडीओ के घर में डकैती की खौफनाक घटना रिटायर्ड बीडीओ के घर में डकैती की खौफनाक घटना
अनूप श्रीवास्तव
  • बरेली,
  • 20 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

बरेली में बदमाशों ने एक रिटायर्ड बीडीओ के घर में डकैती की खौफनाक घटना को अंजाम दे दिया. डकैतों ने रिटायर्ड बीडीओ केसी गुप्ता की पत्नी की निर्मम हत्या कर दी, जबकि उन्हें पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल बीडीओ अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां हालत नाजुक है.

जानकारी के मुताबिक, बारादरी थाना क्षेत्र गार्डन सिटी कॉलोनी में रहने वाले केसी गुप्ता के घर में डकैतों ने मंगलवार सुबह जमकर तांडव किया. विरोध करने पर रिटायर्ड बीडीओ और उनकी पत्नी शांति देवी पर हमला बोल दिया. शांति देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि केसी गुप्ता घायल हैं.

लाखों के गहने लूट ले गए डकैत
पीड़ित परिवार ने बताया कि सुबह जब सभी गहरी नींद में सो रहे थे, तभी बदमाश ग्रील काटकर घर में घुस गए. बदमाशों ने रिटायर्ड बीडीओ और उनकी पत्नी को मार-पीट कर लहूलुहान कर दिया. इसके बाद घर में रखे लाखों रुपये के गहने और कैश लूट लिए.

बेड पर पड़ी थी मां की लाश
सुबह करीब सात बजे जब सेकेंड फ्लोर पर सो रहा केसी गुप्ता का बेटा ऐश्वर्य नीचे आया तो घर की हालत देखकर दंग रह गया. सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था. बेड पर खून से लथपथ मां की लाश पड़ी थी. पिता गंभीर रूप से घायल जमीन पर पड़े हुए थे. इसके बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया.

पुलिस ने दर्ज किया केस
थाना प्रभारी मो. कासिम के मुताबिक, बदमाश पीड़ित परिवार के घर से लाखों के जेवरात, कैश और एक्टिवा गाड़ी लेकर फरार हो गए हैं. पीड़ित परिवार की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या और डकैती का केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement