Advertisement

बड़ा खुलासा: 60 दिनों तक यहां गायब रहे राहुल गांधी

वो महीना था फरवरी का. संसद का बजट सत्र चल रहा था और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी छुट्टी पर थे. सत्र शुरू होने के करीब एक हफ्ते पहले से ही वो नजर नहीं आ रहे थे और विरोधी लगातार सवाल खड़े कर रहे थे.

राहुल के सीक्रेट टूर पर सबसे बड़ा खुलासा राहुल के सीक्रेट टूर पर सबसे बड़ा खुलासा
रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST

वो महीना था फरवरी का. संसद का बजट सत्र चल रहा था और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी छुट्टी पर थे. सत्र शुरू होने के करीब एक हफ्ते पहले से ही वो नजर नहीं आ रहे थे और विरोधी लगातार सवाल खड़े कर रहे थे. खबरें आ रही थीं कि राहुल छुट्टी मनाने विदेश गए हैं, लेकिन कहां गए हैं और कब आएंगे इस बारे में कांग्रेस खुलकर कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं थी.

Advertisement

राहुल के सीक्रेट टूर पर सबसे बड़ा खुलासा
करीब दो महीने बाद राहुल भारत लौट आए लेकिन पार्टी ने ये नहीं बताया कि वो कहां कहां गए थे और किसलिए गए थे. आज हम आपको बताते हैं कि कांग्रेस के उपाध्यक्ष अपने सीक्रेट टूर पर कहां गए थे. आज तक आपको बताएगा कि 16 फरवरी 2015 से 16 अप्रैल 2015 तक छुट्टी मनाने राहुल कहां कहां गए थे? दो महीने की छुट्टी के दौरान राहुल किस किस देश में गए? वो कहां-कहां कितने दिनों के लिए रुके? और क्या क्या किया?

राहुल कब कहां गए
16 फरवरी 2015 को राहुल ने दिल्ली से बैंकॉक की उड़ान पकड़ी और 1 दिन बैंकॉक में रहे.
17 फरवरी को राहुल बैंकॉक से कंबोडिया की राजधानी नॉमपेन्ह पहुंच गए और 11 दिनों तक रहे.
28 फरवरी को वो पास बैंकॉक आए. महज एक दिन बाद यानी 1 मार्च को वो म्यामांर के लिए उड़ चले. उन्होंने म्यांमार में 21 दिन बिताए.
22 मार्च को वो म्यांमार से फिर थाइलैंड लौटे. और 9 दिन बिताए.
31 मार्च को वो वियतनाम गए और 12 दिनों तक रहे.
12 अप्रैल को वो फिर थाइलैंड लौटे और चार दिनों तक रहे. 16 अप्रैल को उन्होंने वापस दिल्ली की फ्लाइट पकड़ ली.
16 अप्रैल की रात राहुल दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे तो फिर वही सवाल उठा कि आखिर वो गए कहां थे.

Advertisement

थाईलैंड को बनाया था बेस
हम आपको बताएंगे कि दो महीने की छुट्टी में अलग अलग देशों में जाकर उन्होंने क्या क्या किया. हम आपको ये भी बताएंगे कि क्या पूरे टूर के दौरान राहुल अकेले थे या फिर कोई और उनके साथ था. राहुल गांधी 4 देशों में घूमे लेकिन बेस बनाया थाईलैंड को. सबसे ज्यादा 21 दिन उन्होंने म्यांमार में बिताए. राहुल थाईलैंड में बौद्ध मंदिर अयुथ्या भी घूमने गए जो अयोध्या के नाम पर रखा गया है.

अकेले नहीं थे राहुल
राहुल जब छुट्टी पर थे तो तरह तरह की खबरें आ रही थीं. कोई कह रहा था कि वो स्पेन में हैं तो कोई उन्हें कहीं और बता रहा था. कोई कहता था कि वो मेडिटेशन करने गए हैं तो कोई कुछ कह रहा था. लेकिन हकीकय ये है कि राहुल दक्षिण पूर्व देशों की सांस्कृतिक विरासत को समझ रहे थे. राहुल ने पूरे दो महीने तक दक्षिण पूर्व एशिया की संस्कृति और सभ्यता को करीब से देखा-जाना और समझा, लेकिन सवाल ये कि क्या पूरे दो महीने राहल अकेले थे. नहीं. सूत्रों की मानें तो राहुल के साथ उनके खास दोस्त समीर शर्मा भी थे.

समीर शर्मा थे राहुल के साथ
पूरी छुट्टी के दौरान समीर राहुल के साथ मौजूद थे. समीर राज्यसभा सांसद सतीश शर्मा के बेटे हैं. वो लंदन से सीधे बैंकॉक पहुंचे थे. समीर शर्मा के अलावा राहुल की सुरक्षा के लिए उनके साथ SPG के दो जवान भी पूरी छुट्टी के दौरान उनके साथ रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement