Advertisement

सस्ती नहीं होगी आपकी EMI, आरबीआई ने कहा- 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने से बढ़ेगी महंगाई

आरबीआई ने रेपो दर को बिना बदलाव के 6.50 पर बरकरार रखा है. मौद्रिक समीक्षा के तहत आरबीआई ने भारत की विकास दर 2016-17 के लिए 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान पेश किया है.

सीआरआर में भी बदलाव नहीं सीआरआर में भी बदलाव नहीं
प्रियंका झा
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2016,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नई मौद्रिक समीक्षा जारी कर दी है. इसमें ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. EMI देने वालों के लिए यह परेशानी की बात है. क्योंकि ब्याज दर में बदलाव न होने से EMI के सस्ते होने की उम्मीदें भी टूट गई हैं.

आरबीआई ने रेपो दर को बिना बदलाव के 6.50 पर बरकरार रखा है. मौद्रिक समीक्षा के तहत आरबीआई ने भारत की विकास दर 2016-17 के लिए 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान पेश किया है.

Advertisement

7वें वेतन आयोग से बढ़ेगा दबाव
आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि मुद्रास्फीति का दबाव एक चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने से महंगाई बढ़ने का भी खतरा है. अपने अगले कार्यकाल के सवाल पर राजन ने कहा कि 'मेरे कार्यकाल के विस्तार का फैसला सरकार करेगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement