Advertisement

अगले हफ्ते भारत आएंगे US विदेश मंत्री टिलरसन, PAK का भी करेंगे दौरा

सबसे पहले वह सऊदी अरब जाएंगे, वह सऊदी अरब और इराक की सरकारों के बीच समन्वय परिषद की बैठक में शामिल होंगे.

अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन
BHASHA
  • वाशिंगटन,
  • 20 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन अगले सप्ताह पांच देशों के अपनी विदेश यात्रा के दौरान भारत और पाकिस्तान का दौरा करेंगे. टिलरसन की एक सप्ताह की विदेश यात्रा आज शुरू होगी. सबसे पहले वह सऊदी अरब जाएंगे, वह सऊदी अरब और इराक की सरकारों के बीच समन्वय परिषद की बैठक में शामिल होंगे.

सऊदी अरब के बाद वह कतर जाएंगे जिसके बाद वह पाकिस्तान पहुंचेंगे. विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नॉर्त ने कहा कि टिलरसन अपने भारत प्रवास के दौरान दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी तथा सुरक्षा एवं समृद्धि पर समन्वय को मजबूत करने को लेकर भारतीय नेताओं के साथ बातचीत करेंगे.

Advertisement

अमेरिकी विदेश विभाग के एक अधिकारी ने कहा है कि भारत से जुड़ी नीति को लेकर दिए गए अपने पहले भाषण में विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने भारत और अमेरिका के बीच अगले 100 साल के रिश्तों की दशा और दिशा तय कर दी है. उन्होंने कहा कि टिलरसन के इस संबोधन के कई श्रोता हैं जिनमें चीन भी शामिल है.

अधिकारी ने पत्रकारों को बताया, ‘‘निश्चित तौर पर चीन इस संबोधन का एक श्रोता है. लेकिन यह ऐसा भाषण है जिसके बारे में हम उम्मीद करते हैं कि भारत-प्रशांत क्षेत्र के सभी देश इसे गंभीरता से लेंगे.’’ टिलरसन के संबोधन के बाद अधिकारी ने यह टिप्पणी की.

अमेरिकी विदेश मंत्री ने अपने संबोधन में भारत को अमेरिका के लिए एक अवसर करार दिया है. इस बीच, टिलरसन ने कहा कि एक स्थायी और शांतिपूर्ण अफगानिस्तान से भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के लिए बेहतर स्थिति बनाने में मदद मिलेगी. उन्होंने युद्ध प्रभावित अफगानिस्तान में अमेरिकी उद्देश्यों को हासिल करने के लिए भारत और पाकिस्तान को अहम बताया.

Advertisement

अमेरिका के शीर्ष थिंक टैंक सीएसआईएस में भारत से जुड़ी नीति पर अपने संबोधन में टिलरसन ने कहा कि एक बार ‘‘स्थिर और शांतिपूर्ण अफगानिस्तान’’ का उद्देश्य पूरा हो जाए तो पाकिस्तान की भविष्य की स्थिरता पर मंडराने वाले बड़े खतरे भी खत्म हो जाएंगे, जिससे भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के लिए बेहतर स्थिति पैदा हो सकेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement