Advertisement

ऋचा चड्ढा ने बनवाया टैटू

बॉलीवुड के सितारे अकसर टैटू बनवाते रहते हैं. कोई अपनी बेटी के नाम का टैटू बनवाता है तो कोई अपने पापा से जुड़ाव दिखाता है जबकि कुछ अपने चाहने वालों का नाम टैटू करवाते हैं. इसमें ताजा नाम ऋचा चड्ढा का है.

ऋचा चड्ढा ऋचा चड्ढा
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2014,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

बॉलीवुड के सितारे अकसर टैटू बनवाते रहते हैं. कोई अपनी बेटी के नाम का टैटू बनवाता है तो कोई अपने पापा से जुड़ाव दिखाता है जबकि कुछ अपने चाहने वालों का नाम टैटू करवाते हैं. इसमें ताजा नाम ऋचा चड्ढा का है. उन्होंने अपने हाथ पर कुसुम और सोमेश लिखवाया है. जी हां, यह नाम उनके मम्मी-पापा का है.

ऋचा कहती हैं, “मैं हमेशा ऐसी जगह टैटू बनवाना चाहती थी जो सबको नजर आए. मैं ऐक्टर हूं, इसलिए कुछ संदेह थे. लेकिन हमारे यहां कहा जाता है कि हर शुभ काम सीधे हाथ से करना चाहिए. मैं अपनी कलाई के निचले हिस्से में मम्मी-पापा का नाम गुदवाया है. मैं कुछ भी अच्छा करूंगी, उसका फायदा उन्हें भी मिलेगा.” संजय लीला भंसाली की फिल्म “राम लीला” के बाद अब वे रणदीप हुड्डा की “मैं और चार्ल्स” में नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement